न्यूज़ डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी विनेश फोगट के बयान अब हलचल मचा रहे हैं। बयान कोई मामूली भी नहीं था। महिला खिलाड़ियों से यौन शोषण करने का आरोप था। कुश्ती संघ इसके घेरे में है और उस घेरे में कई अधिकारी भी। जाहिर है कि इनमे अधिकतर अधिकारी पुरुष हैं जो महान खिलाडियों के साथ न जाने क्या -क्या स्वांग रखते हैं। विनेश की आवाज अब देश के कोने -कोने में पहुँच गई है। और बीजेपी से जुड़े खिलाड़ी भी इसमें कूद रहे हैं। बीजेपी की राजनीति करने वाली कुश्ती खिलाडी बबीता फोगट भी अब लड़ाई में शामिल हो गई है और कहा है कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। संघ के भीतर जो कुछ भी हो रहा है उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता।
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर भारत के कई दिग्गज पहलवान आज दूसरे दिन भी धरना देकर संघ के खिलाफ नारेबाजी की है और दोषियों को सजा देने की मांग की है। इस धरने में कई नामी खिलाड़ी बैठे थे और मीडिया के सामने कहानी कह रहे थे। जाहिर है संघ के भीतर की यह कहानी अब सरकार के पास भी पहुँच गई है लेकिन सरकार अभी मौन है। संघ के अध्यक्ष बीजेपी से आते हैं।
पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ में बदलाव हो। इसके साथ ही रेसलर्स का आरोप है कि उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ परेशान कर रहा है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश का आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। इस बीच बबीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं।
दंगल गर्ल और बीजेपी की नेता बबीता फोगाट भी देर रात दिल्ली पहुंची। बबीता ने ट्वीट कर खिलाड़ियों की लड़ाई में साथ देने की बात कही। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताया और कहा कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होगा। बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी।
वहीं, धरना स्थल पर मीडिया से बातचीत के दौरान चैंपियन पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगट ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी चीज़ नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
वहीं, साक्षी मलिक ने कहा कि बबीता फोगाट सरकार की तरफ से आईं हैं और हमने भी अपनी बात उनके सामने रखी है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो हमारे साथ हैं और हमारी मांगें पूरी करवाएंगी। हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कोई क्लैरिटी नहीं आ जाती।