बीरेंद्र कुमार झा
बिहार के बक्सर में दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात करीब 9:35 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना डीडीयू- पटना रेल खंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के छह डब्बे पलट गए हैं। कई लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जिला प्रशासन ने इस हादसे में 60 से 70 लोगों की घायल होने की भी पुष्टि की है। इसबीच स्टेशन पर अपराधपरी मची हुई है।एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दिल्ली से आ रही थी ट्रेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची ,यह एक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गई। ट्रेन के डिब्बे के एक के ऊपर एक चढ़ गए। जानकारी मिलने के बाद जिलाप्रशाशन और पुलिस टीम के साथ-साथ जीआरपी ,आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।साथ ही डी आर एम दानापुर अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए ।रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अन्य ट्रेनों का प्रचालन रोक दिया गया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
राहत एवं बाजार के काम में ड्यूटी स्थानीय लोग दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सारी चिकित्सा की तैयारी की जा रही है सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि कृपया किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टर को तैयार रखें स्थानीय लोग राहत कार्य में जुड़ गए हैं घायलों को डिब्बे से बाहर निकालने जा रहा है प्राथमिक उपचार केंद्र अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है साथ ही पीएमसीएच पटना को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।अंधेरे की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
बक्सर एसडीएम ने हादसे के बाद एक मैसेज जारी करते हुए अनुमंडल अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ-साथ निजी डॉक्टर से भी इलाज के लिए आगे आने की अपील की है।इसके साथ उन्होंने निजी एंबुलेंस चालकों से भी अपील की है।बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 60 से भी ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना और बनारस भेजा जा रहा है।उन्होंने जहां कि रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर राहत कार्य चला रहे हैं।स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है।घटना के कारणों का फिलहाल अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाया है।
जेपी नड्डा ने ली जानकारी
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से फोन पर बात कर घटना की विशेष जानकारी ली।उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे पूरी तत्परता से घटनास्थल पर जाकर राहत एवम बचाव कार्यों में जुट जाएं।
विशेष ट्रेन से यात्रियों को आरा ले जाया गया
रघुनाथपुर में हादसे के बाद करीब 12:30 पर एक विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर आरा पहुंची।वहीं इस घटना के बाद पटना दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाले ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।अधिकतर ट्रेनों को गया के रास्ते भेजा जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने हादसे के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश
बक्सर के पास रघुनाथपुर में हुए रेल हादसे की घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जाताते हुए कहा की ट्रेन की कई बोगियां पलटने की दुखद घटना की सूचना मिली है।सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर और भोजपुर के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव राहत एवं चार कार्य में जुटी हुई है।
रेल मंत्री बोले वार रूम सक्रिय
बक्सर हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बक्सर में घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।रेलवे,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग एक टीम की तरह काम कर रहे है वार रूम घटना केवतुरत बाद से सक्रिय है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय के वार रूम की निगरानी में लोग लगातार काम कर रहे हैं।जल्दी ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद ट्रैक को ठीक करने का कार्य किया जाएगा।
ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर
पटना हेल्पलाइन नंबर – 977144 9971
दानापुर हेल्पलाइन नंबर – 8905 697493
आर हेल्पलाइन नंबर- 8306182542
कमर्शियल कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर – 775 9070 004