- बीरेंद्र कुमार झा
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी है।राजगीर मलमास मेले के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत बात चल रही है। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मीटिंग में हमारी सारी बातें मान ली गई थी। हम लोगों को लौटना था इसलिए पहले ही चले आए।उन्होंने कहा कि मुझे राजगीर आना था इसलिए वहां से थोड़ी जल्दी में निकल आए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बेंगलुरु बैठक पूरी तरह सफल रही,नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।
नाराजगी वाली बात मीडिया की उपज
राजगीर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कल बहुत इंपॉर्टेंट मीटिंग थी। मीटिंग में हम लोगों ने सारी बात कह दिए हैं। इसलिए हम वहां से चले आए। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम को देर हो रहा था, तो हम चले आए। हमको राजगीर आना था इसलिए हम चले आए। उन्होंने मीटिंग के बाद प्रेस। कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर नाराजगी की खबर को मीडिया की उपज बताया।उन्होंने कहा कि मीडिया पर उधर के लोगों ने कब्जा जमा लिया है। मीडिया पर तो ऐसा नियंत्रण कर लिया है कि हमारा थोड़ा बहुत छाप देंगे और उधर से अंड बंड जो आएगा वही छाप देंगे। अगले साल के अंत तक या इसी साल चुनाव करवा देंगे। तब तक आप मीडिया वाले को इधर-उधर करना होगा लेकिन चुनाव के बाद आप लोग स्वतंत्रता से काम करेंगे।
हम लोग जिस को निकाल दिए वे उसके साथ बैठक कर रहे हैं
संयोजक नहीं बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से किए जा रहे तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी बात पर क्या कहें वह बैठक में थे? उनको रोज कुछ बोलना है।हमें कोई पद की इच्छा नहीं है। हम पहले ही बोल चुके हैं। हम सब को एकजुट करने में लगे हैं। यह काम अच्छी तरह से हो रहा है। कल एनडीए की हुई बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए जब बना था अटल जी के समय में तो बठाकें होती थी। हम कई बैठकों में शामिल हुए हैं। ये लोग एनडीए की बैठक कहां किया करते थे ?अब जब हम लोग बैठक कर रहे हैं तो इनलिगों ने भी बैठक बुला लिया। बताइए किस- किस को बैठक में बुला रहे हैं। हम लोग जिस को निकाल दिए,जो इधर का बात उधर कर रहा था, वे लोग उसे शामिल किए हैं।उनके साथ कौन-कौन है आप लोग ही देख लीजिए।
सब कुछ सब की सहमति से हुआ
गठबंधन के नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें किसी को कोई नाराजगी नहीं है। सब कुछ सब की सहमति से हुआ है।हम लोगों ने अपनी बात रखी।हमारी सारी बातें मान ली गई।जो नाम तय हुआ है वह सबकी सहमति से तय हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही जा रही थी कि विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत से संबंधित नाम रखने का सुझाव दिया था, लेकिन बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस ‘ इंडिया’ होगा।सभी ने इसका समर्थन भी कर दिया ।
मुंबई के बैठक में तय होना है संयोजक
इसके पूर्व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंडिया के संयोजक का ऐलान मुंबई की बैठक में होगा। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार क्यों नाराज होंगी ?यह सब मीडिया की उपज है ।नीतीश कुमार खुद इस मुहिम को शुरू करने वाले हैं तो फिर उनके नाराज होने की बात कहां से आती है,? उल्टा हम लोगों से बीजेपी के लोग डरे हुए हैं।इसलिए इस तरह का अफवाह फैला रहे हैं। मोदी का एक पुराना वीडियो मैंने देखा है, जिसमें वह बोल रहे हैं ‘ वोट फॉर इंडिया’ तो अब भी वे इंडिया के लिए वोट मांगे और मैदान छोड़कर चले जाएं। वहीं नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा को लेकर ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी इस मामले को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। अब अगली बैठक जब मुंबई में होगी तब इन सब बातों पर चर्चा होगी।आपको इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो भी होगा आपके सामने आ जाएगा।