- बीरेंद्र कुमार झा
जेडीयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी के जहरीले बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। समाधान यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के द्वारा बलियावी के बयान के संबंध में उनकी राय पूछने पर कहा कि मुझसे अभी यह सब मत पूछिए ,कि कौन क्या बोल रहा है। अभी मुझे यह सब पता नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा ध्यान 4 तारीख से सिर्फ क्षेत्र पर है। उसी में एक – एक जगह घूम रहे हैं। अभी हमको उ सब मत पूछिए। कोई अगर बोल दिया है, तो बहुत लोगों की अपनी आदत है, कुछ बोलने की। किसका- किसका प्रतिरोध होना चाहिए, क्या होना चाहिए !
क्या कहा था बलियावी ने
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी लगातार जहरीले भाषण दे रहे हैं। नीतीश की पार्टी जेडीयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने नवादा में मुसलमानों के एक कार्यक्रम में कहा था कि नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है, तो फौज में मुसलमानों को 30 परसेंट का आरक्षण दे दें , मुसलमान जाकर सब देख लेंगे। बलियावी ने कहा था कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो उसको जवाब देने कोई नागपुर का बाबा नहीं आया था, एक मुसलमान का बेटा एपीजे कलाम ही सामने आया था। इस दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि रामदेव का कनेक्शन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से है।इसकी जांच होनी चाहिए।
बलियावी के बचाव में नीतीश टाल रहे उससे जुड़ा सवाल
बलियावी के बयान ने एक बड़ा सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।इसे लेकर जब मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि आपकी पार्टी के बड़े नेता गुलाम रसूल बलियावी यह सब क्या बोल रहे हैं? तो जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे उ सब मत पूछिए। अगर कोई इस प्रकार बोला है, तो हम कभी पूछेंगे, बतियाएंगे। आज ही तो हम आ रहे थे, तो रास्ता में हमको मालूम चला। इस तरह अपनी पार्टी के नेता के बेहद विवादास्पद बयान को नीतीश कुमार ने ऐसे टाल दिया ,मानो यह कोई बड़ा मसला ही नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि समय मिलेगा तो कभी बलियावी से पूछेंगे, बतियाएंगें। अभी जिस काम में लगा हूं, उसमें फुर्सत ही कहां मिलती है। आप सब तो यहसब देख ही रहे हैं कि इस समय हम किस काम में लगे हुए हैं!