विकास कुमार
विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 31अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने जा रही है। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है। विपक्षी दलों के साझा लोगो का अनावरण 31 अगस्त को किया जा सकता है। मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों के बैठक में संयोजक के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। इसी बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री पद के नाम का निर्णय लिया जाएगा। पुनिया ने कहा कि निर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे। इसी बीच विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा इशारा दिया है। इंडिया गठबंधन में संयोजक पद को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है, वे तो बस सभी दलों को एकजुट करना चाहते हैं।
वहीं एक वक्त में नीतीश कुमार के करीबी रहे बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी इंडिया गठबंधन के चेहरे को लेकर बयान दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो चुके हैं।
नीतीश कुमार के समर्थक गाहे ब गाहे उनकी महात्वाकांक्षा का खुलकर इजहार करते रहते हैं,लेकिन राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद नीतीश कुमार की डगर कठिन हो गई है।