- Advertisement -
देश में इन दिनों सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रहे नए संसद भवन की चर्चा है। इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। 28 मई को संसद भवन का पीएम मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन पर दोनों सदनों के सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्ष को निमंत्रण भेजा गया है। सभी मुख्यमंत्रियों को,राज्यसभा के वर्तमान उप सभापति, हरिवंश व भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी निमंत्रण भेजा गया है।