न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गीत गाने वाली नेहा राठौर को नोटिस भेजा है। यूपी पुलिस ने नेहा सिंह से तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है। अगर वह जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कानूनी मामला दर्ज किया जा सकता है। नेहा सिंह पर अपने वीडियो के जरिए जनता के बीच नफरत भड़काने का आरोप है। उन्होंने हाल ही में कानपुर देहात की घटना पर ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गाया था।
यू पी में का बा..!
Season 2#nehasinghrathore #kanpur #KANPUR_DEHAT #up #UPCM #Government #democracy #death pic.twitter.com/Onhv0Lhw12
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2023
कानपुर पुलिस ने नेहा राठौर को नोटिस देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने गाने ‘यूपी में का बा’ के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाया। नेहा राठौर ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ‘यूपी में का बा’ का सीजन 2 शेयर किया है।
यूपी पुलिस ने मांगे इन सात सवालों के जवाब
- वीडियो में नेहा सिंह राठौर हैं या नहीं?
- अगर हां तो क्या वीडियो उनके द्वारा ही अपलोड किए गए थे?
- जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उनका है या नहीं?
- क्या वीडियो के बोल को खुद नेहा सिंह राठौर ने लिखा है?
- अगर हां तो वह उनका समर्थन करती हैं?
- अगर उन्होंने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपकी अनुमति ली है?
- क्या वह समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत है?
इस बीच नेहा राठौर ने वह वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें पुलिस उन्हें नोटिस देने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस से पूछा भी कि आपको ऐसा करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है।
‘यू पी में का बा!’ पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
नेहा राठौर को नोटिस पर समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘ये नोटिस वाली सरकार है।’ अखिलेश यादव ने भी ‘यूपी में का बा…’ ट्वीट किया है। बता दें कि आज यानी बुधवार 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश का बजट पेश हो रहा है।
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023