अलावा बीजेपी के द्वारा एक और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी गुरदासपुर सीट से चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी चल रही है। इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों को लेकर इस समय अटकलें का बाजार गर्म है।गौरतलब है कि सिद्धू किसानों के मुद्दे पर केंद्र के तरीकों के आलोचक रहे हैं ।हालांकि पंजाब कांग्रेस में हुए वे अलग-अलग पड़ते जा रहे हैं।वहां वे पार्टी लाइन से हटकर अपनी अलग ही रैलियां निकाल रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापसी करना चाहते हैं।
कांग्रेस में हो रही उपेक्षा बन सकती है सिद्धू के बीजेपी में पुनर्प्रवेश की वजह
माना जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ घनिष्ठ संबंध है। इसके बावजूद पंजाब कांग्रेस में सिद्धू की एक नहीं चल रही है। इस सब के बीच बीजेपी नेताओं को लगता है कि सिद्धू अपने मूल पार्टी में फिर से शामिल होना चाहते। उन्हें पंजाब से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बना सकती है ।बीजेपी के पदाधिकारी सोमदेव शर्मा ने कहा कि सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के पुख्ता संकेत मिले हैं।उन्होंने कहा कि सिद्धू के बीजेपी में शामिल होने की प्रत्याशा में अन्य बीजेपी नेताओं और संभावित उम्मीदवारों के साथ चर्चा चल रही है।अमृतसर लोकसभा सीट को परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ माना जा रहा है। सोमदेव शर्मा को इस बात का विश्वास है कि बीजेपी अगर सिद्धू को अमृतसर से मैदान में उतारने का फैसला करती है, तो सिद्धू एक विजयी उम्मीदवार हो सकते हैं।
कांग्रेस इस अटकलों को कर रही खारिज
हालांकि कांग्रेस नेता रमन बख्शी ने सिद्धू के बीजेपी में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में घूमता रहता है।वह अपना आकर्षण और विश्वसनीयता खो देता है।सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस द्वारा सिद्धू को अमृतसर के अलावा किसी अन्य लोकसभा सीट से मैदान में उतरने की संभावना है।
गुरुदाशपुर से युवराज सिंह हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को बीजेपी गुरदासपुर से चुनाव मैदान में उतार सकती है,जहां से अभी सनी देओल सांसद हैं। सोमदेव शर्मा ने कहा कि युवराज सिंह के गुरुदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार होने का हालिया संकेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ युवराज सिंह की मुलाकात के रूप में देखा जा सकता है।गौरतलब है कि पहले भी बीजेपी ने गुरदासपुर से विनोद खन्ना और सनी देओल जैसे सेलिब्रिटी को पैराशूट उम्मीदवारों के तौर पर ही मैदान में उतार चुकी है।