Homeदेशनरेंद्र मोदी लेंगे कल तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ,मंत्रिमंडल को लेकर...

नरेंद्र मोदी लेंगे कल तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ,मंत्रिमंडल को लेकर मंथन जारी 

Published on

न्यूज़ डेस्क
 नरेंद्र  मोदी कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। राष्ट्रपति ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी से उनके अलावा केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों की चर्चा तेज हो गई है।

इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी 4 बड़े मंत्री पद अपने पाास रखना चाहती है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को तीन तीन मंत्री पद दिया जा सकता है। 

बीते दो दिनों से मोदी 3.0 को लेकर बैठकों में मंथन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा गृह, विदेश, रक्षा और वित्त जैसे शीर्ष मंत्रालयों के साथ-साथ रेलवे, सड़क परिवहन, कानून, सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा जैसे कुछ अन्य प्रमुख मंत्रालयों को अपने पास रखेगी।

एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी टीडीपी के 16 सांसद हैं। टीडीपी को मंत्रिपरिषद में तीन पद मिल सकते हैं, जिसमें एक कैबिनेट पद और दो राज्य मंत्री शामिल हैं। वहीं जेडीयू को भी मोदी कैबिनेट में अहम पद मिल सकते है। माना जा रहा है कि एक पूर्ण कैबिनेट मंत्री पद और दो राज्य मंत्री पद की दौड़ में है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, अनुप्रिया पटेल की अपना दल और जीतन राम मांझी की हम ने एक-एक सीट जीती है। ऐसे में उनको एक-एक राज्य मंत्री पद मिल सकता है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को भी एक कैबिनेट पद और एक राज्य मंत्री का पद दिया जा सकता है। चिराग पासवान की लोजपा को भी एक मंत्री पद दिया जा सकता है।

पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार नेता चुना गया। दो प्रमुख सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ करते हुए अगले पांच साल के दौरान भरपूर समर्थन देने का भरोसा दिया। 

बैठक के बाद एनडीए नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। नौ जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन परिसर में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारी तेज हो गईं हैं।

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रेकॉर्ड बनाएंगे। दुनिया में लगातार तीसरी बार शासनाध्यक्ष बनने वाले मोदी 10वें नेता होंगे।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...