न्यूज़ डेस्क
कोलकात्ता में डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ अब छात्र संगठनों ने नबन्ना प्रोटेस्ट की शुरुआत की है। बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं। छात्रों की भारी हुजूम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
बता दें कि नबन्नो राज्य का सचिवालय है, यही से पश्चिम बंगाल सरकार संचालित होती है। नबन्नो में ही ममता बनर्जी समेत अन्य शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय हैं। इस दौरान किसी भी हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।
नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं। महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं।
नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की जाएगी। नबान्न भवन के चारो तरफ डीसीआरएफ के 160 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।