लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र। में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन न होने से नागाविक अघाड़ी के नेता काफी खुश नजर आ रहे है।महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी एक साथ लड़ने का मन बना लिया है।शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की।
शरद पवार ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू
एससीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव के दौरान जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमें जीत मिली।इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं।
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने पूछा कि लोकसभा वाली पीएम मोदी की गारंटी कहां चली गई?शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने ही 400 का नारा दिया था। अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ?मोदी की गारंटी का क्या हुआ? बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की बीजेपी सरकार का हाल भी अब वही है।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी।जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है।उन्होंने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा,jहम उन सभी लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, और हमारे साथ संघर्ष किया। अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हम देखेंगे।
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने के लोगों को धन्यवाद कहा
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं।महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है।लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के इंडिया गठबंधन के नेता आज मिले।यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जनता का धन्यवाद करने के लिए है। हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं।हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा।