Homeदेशमहंत के वेश में लंपट, छोटा हरिद्वार के चेंजिंग रूम में महिलाओं...

महंत के वेश में लंपट, छोटा हरिद्वार के चेंजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते देखा था

Published on

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के मुरादनगर में छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले गंग नहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को आरोपी महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन में पिछले 5 दिन के अंदर गंग नहर घाट पर स्नान करने आई महिलाओं की 300 से ज्यादा वीडियो फुटेज मिली है। इनमें 70 से ज्यादा फुटेज चेंजिंग रूम की बताई जा रही है। पुलिस मोबाइल का पुराना डाटा रिकवर करने के लिए उसे लैब में भेजने की तैयारी कर रही है।

प्रशासन में हड़कंप

गंग नहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे का राज सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।जब्त किए गए महंत के मोबाइल की बारीकी से जांच की जा रही है।सूत्रों के अनुसार महंत के मोबाइल में 5 दिन की रिकॉर्डिंग मिली है।5 दिन के अंदर सैकड़ो महिलाओं ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदले थे। पुलिस को अंदेशा है कि महंत काफी समय से यह खेल खेल रहा था।इस सीसीटीवी का कनेक्शन सिर्फ महंत के मोबाइल से था जबकि शनि मंदिर घाट की जिम्मेदारी महंत का बेटा उसकी पत्नी और अन्य लोग संभालते थे ।पुलिस को शक है कि महंत ऐसे लोगों से मिला हुआ है, जो ऐसी वीडियो क्लिप खरीदते हैं।महंत के मोबाइल का पिछला डाटा रिकवर करने के लिए उसे लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। मसूरी सर्कल एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि महंत का मोबाइल कब्जे में दिया ले लिया गया है, इसकी लैब में जांच कराई जा रही है आरोपी की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है।

एक महिला ने दी थी तहरीर

21 मई में को एक गांव की महिला अपनी 14 वर्ष की पुत्री के साथ गंग नहर में स्नान करने के लिए आई थी।स्नान के बाद जब चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने लगी तो उसे सीसीटीवी कैमरा दिखाई दिया। इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया और मुरादनगर थाने में इस संबंध में तहरीर दी ।

पुलिस की लापरवाही आई सामने

महिला द्वारा 21 मई को मुरादनगर थाने में तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने 22 मई को महंत का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और 23 में की रात को महिला की तहरीर पर महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की। इस बीच महंत मुकेश गोस्वामी वहां से फरार हो गया। यदि 21 मई को पुलिस ने महंत को हिरासत में लेकर पछताछ शुरू कर दी होती, तो सभी राज सामने आ जाते, लेकिन पुलिस ने महंत को फरार होने का मौका दिया। अब पुलिस की दो टीमें महंत की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महंत की गिरफ्तारी के बाद कई राज सामने आएंगे।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी महंत मुकेश गोस्वामी पर मेरठ और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...