नई दिल्ली:अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दीवाली से पहले आम आदमी के लिए महंगाई का ये एक और बड़ा झटका है। मदर डेयरी ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि 16 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होगी।
Mother Dairy hikes prices of full cream milk and cow milk by Rs 2 per litre in Delhi-NCR
“…We are only revising the prices of Full Cream and Cow Milk variants by Rs. 2/litre. The revision in these two variants is effective from October 16, 2022.”: Mother Dairy Spokesperson pic.twitter.com/RP7nW4wuVj
— ANI (@ANI) October 15, 2022
अमूल भी कर चुका है दो रुपए की वृद्धि
इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: आरएस सोढ़ी, एमडी, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
(जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है।