दिल्ली में गंभीर जल संकट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया,जिसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी शामिल थीं।उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत नहीं है। एक दशक से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है,लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है। ऐसा लगता है कि दिल्ली में गैरकानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार प्रोत्साहित कर रही है। दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं।ऐसे में दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है।
बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को मिले पानी
दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रायोजित जल संकट हो रहा है। जब मैं यह कहता हूं, तो इसका मतलब यह है कि बीजेपी नहीं चाहती है कि दिल्ली वालों को पानी मिले।
प्रवीण खंडेलवाल ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पानी का संकट कोई नया नहीं है, पिछले 10 सालों से जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार है,तब से हर साल यह संकट आता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब हर साल यह संकट आता है तो उन्होंने इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला? वे चाहते हैं कि यह मुद्दा जीवित रहे और जिससे वे आरोपों वाली राजनीति कर पाएं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार को बताया पानी चोर
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं।अगर चोरी, कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ ‘मटका फोड़’ विरोध प्रदर्शन किया।