न्यूज़ डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार सरकार ने अब सूबे के चार बड़े शहरों में नेत्रों परिचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। जिन चार शेरोन में मेट्रो रेल का परिचलन होगा वे शहर हैं मुजफ्फरपुर ,गया ,भागलपुर और दरभंगा।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिवालय के मंत्रपरिषद् कक्ष में कैबिनेट की बैठक की गई। इस बैठक में कुल 22 प्रस्ताव स्वीकृत कर लिए गए।
इसमें सबसे प्रमुख प्रस्ताव मेट्रो परियोजना से संबंधित है। पटना के बाद अब बिहार के गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शहर में भी मेट्रो रेल का परिचालन होगा। सीएम नीतीश कुमार के मेट्रो परिचालन के प्रस्ताव पर सैंद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
वहीं बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्ति प्रोन्नति स्थानातंरण एवं अन्य सेवा संशोधन नियमावली 2024 के प्रस्ताव पर भी सीएम नीतीश कुमार ने अपना मुहर लगा दिया। इतना ही नहीं बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2024 के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई है।
वहीं नौकरी की बात करें तो बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों के सृजन की स्वीकृति सीएम नीतीश कुमार ने दी दी। साथ ही जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिकोष आयोग के लिए अनुबंधन के आधार पर निबंधक के कुल 20 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।