Homeदेशपंचायत चुनाव में भारी जीत से उत्साहित ममता ने राम ,बाम और...

पंचायत चुनाव में भारी जीत से उत्साहित ममता ने राम ,बाम और श्याम पर जोरदार हमला किया

Published on


न्यूज़ डेस्क

आज ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल के तमाम विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया और कहा कि ये सब मिलकर हमें बदनाम करने पर तुले हैं लेकिन सच यही है कि जनता हमारे साथ है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कई आरोप लगाए।
    उधर आज शाम चार बजे तक जो परिणाम आये हैं उसके मुताबिक़ पंचायत चुनाव में टीएमसी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के बुधवार के आकंड़ों के मुताबिक, टीएमसी ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,901 पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अन्य 613 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। दूसरे नंबर पर चल रही बीजेपी अब तक 9 हजार 719 सीटें जीत चुकी है और 152 सीट पर आगे चल रही है। वहीं सीपीआईएम ने 2 हजार 938 सीटों पर जीत हासिल की है।  कांग्रेस 2 हजार 542 सीट पर सिमट गई है और 66 पर आगे चल रही है।
           पंचायत समिति की 9 हजार 278 सीटों में से  6 हजार 430 सीटों पर टीएमसी जीत दर्ज कर चुकी है और 193 पर कैडिडेंट आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी 982 सीटें जीती है तो 53 पर आगे हैं।   सीपीआईएम 176 और कांग्रेस 266 सीटों पर सिमट गई है। टीएमसी जिला परिषद में भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जिला परिषद की 674 सीटें टीएमसी जीत चुकी है और वो 149 पर आगे चल रही है।
          मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार झूठ बोलती है। टीएमसी चीफ ने बीजेपी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि जो हमारा विरोध कर रहे हैं हम उनका भी शुक्रिया करते हैं क्योंकि इसमें हमारा ही भला हो रहा है। ये एजेंट और एजेंसी से देश नहीं चलता है। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”मेरा कोई अपराध हो तो जनता मुझे सजा दे सकती है। मैं यह कहनी चाहती हूं कि जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया। हम महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद जैसे लोगों के अनुयायी हैं।”
           बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में थे तब हमें मारा जाता था। मेरे भतीजे अभिषेक बनर्जी पर यहां अटैक हुआ था। यहां तो बीजेपी सता में थी, लेकिन हमें नामांकन नहीं भरने दिया गया था। हमारे यहां दो जिले में हिंसा हुई है, लेकिन पूरे बंगाल की छवि खराब की जा रही है। 
              उन्होंने कहा, ”वो बंगाल के नेता (अधीर रंजन चौधरी) जो मुर्शिदाबाद से हैं वो जानते हैं कि क्यों ऐसा कर रहे हैं। ये सब राम बाम श्याम (बीजेपी, वाम मोर्चा और कांग्रेस) एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” 
               ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि हिंसा में 19 लोगों की जान गई है। परिजनों को सरकार 2-2 लाख रुपये मुआवजा देगी। इसके अलावा परिवार में एक सदस्य को स्पेशल होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे किस पार्टी से हैं उसके आधार पर हम भेदभाव नहीं करेंगे।  

Latest articles

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

More like this

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...