Homeदेशपंचायत चुनाव में भारी जीत से उत्साहित ममता ने राम ,बाम और...

पंचायत चुनाव में भारी जीत से उत्साहित ममता ने राम ,बाम और श्याम पर जोरदार हमला किया

Published on


न्यूज़ डेस्क

आज ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बंगाल के तमाम विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया और कहा कि ये सब मिलकर हमें बदनाम करने पर तुले हैं लेकिन सच यही है कि जनता हमारे साथ है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कई आरोप लगाए।
    उधर आज शाम चार बजे तक जो परिणाम आये हैं उसके मुताबिक़ पंचायत चुनाव में टीएमसी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के बुधवार के आकंड़ों के मुताबिक, टीएमसी ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,901 पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अन्य 613 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। दूसरे नंबर पर चल रही बीजेपी अब तक 9 हजार 719 सीटें जीत चुकी है और 152 सीट पर आगे चल रही है। वहीं सीपीआईएम ने 2 हजार 938 सीटों पर जीत हासिल की है।  कांग्रेस 2 हजार 542 सीट पर सिमट गई है और 66 पर आगे चल रही है।
           पंचायत समिति की 9 हजार 278 सीटों में से  6 हजार 430 सीटों पर टीएमसी जीत दर्ज कर चुकी है और 193 पर कैडिडेंट आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी 982 सीटें जीती है तो 53 पर आगे हैं।   सीपीआईएम 176 और कांग्रेस 266 सीटों पर सिमट गई है। टीएमसी जिला परिषद में भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जिला परिषद की 674 सीटें टीएमसी जीत चुकी है और वो 149 पर आगे चल रही है।
          मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार झूठ बोलती है। टीएमसी चीफ ने बीजेपी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि जो हमारा विरोध कर रहे हैं हम उनका भी शुक्रिया करते हैं क्योंकि इसमें हमारा ही भला हो रहा है। ये एजेंट और एजेंसी से देश नहीं चलता है। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”मेरा कोई अपराध हो तो जनता मुझे सजा दे सकती है। मैं यह कहनी चाहती हूं कि जनता ने मुझे आर्शीवाद दिया। हम महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद जैसे लोगों के अनुयायी हैं।”
           बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में थे तब हमें मारा जाता था। मेरे भतीजे अभिषेक बनर्जी पर यहां अटैक हुआ था। यहां तो बीजेपी सता में थी, लेकिन हमें नामांकन नहीं भरने दिया गया था। हमारे यहां दो जिले में हिंसा हुई है, लेकिन पूरे बंगाल की छवि खराब की जा रही है। 
              उन्होंने कहा, ”वो बंगाल के नेता (अधीर रंजन चौधरी) जो मुर्शिदाबाद से हैं वो जानते हैं कि क्यों ऐसा कर रहे हैं। ये सब राम बाम श्याम (बीजेपी, वाम मोर्चा और कांग्रेस) एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” 
               ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि हिंसा में 19 लोगों की जान गई है। परिजनों को सरकार 2-2 लाख रुपये मुआवजा देगी। इसके अलावा परिवार में एक सदस्य को स्पेशल होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे किस पार्टी से हैं उसके आधार पर हम भेदभाव नहीं करेंगे।  

Latest articles

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है...

खैरात और कर्ज! सेना के साए में पिसता पाकिस्तान, आधा देश भूखा; विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली पोल

विश्व बैंक की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर की है।देश की 44.7% आबादी...

अपना नाम आया तो भड़के केजरीवाल,अमित शाह पर पलटवार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक इंटरव्यू...

More like this

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है...

खैरात और कर्ज! सेना के साए में पिसता पाकिस्तान, आधा देश भूखा; विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली पोल

विश्व बैंक की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर की है।देश की 44.7% आबादी...