Homeदेशपूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी पर...

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी पर जमकर बरसी ममता बनर्जी

Published on

बीरेंद्र कुमार
भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के जिन 3 राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव की घोषणा की है ,उसमें मेघालय पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की विशेष नजर है। चुनाव की घोषणा से पहले से ही ममता बनर्जी मेघालय में अपने जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में जब आज निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की तब ममता बनर्जी मेघालय गारो हिल्स जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी।

चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि उसकी तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो पूर्वोत्तर राज्य में बेहतर शासन प्रदान कर सकती है, क्योंकि यह लोगों के सपनों को पूरा करती है। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी दो चेहरे वाली है, जो चुनाव के दौरान कहती कुछ है , और चुनाव के बाद करती कुछ और है।

27 फरवरी को होगा मतदान, मतगणना 2 मार्च को

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना का कार्य 2 मार्च को होगा। मेघालय की 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है।

अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दिखाए बीजेपी

मेघालय चुनाव की घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सिर्फ उसकी पार्टी के शासन वाले राज्यों को ही धन मुहैया कराती है जिन राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार है, जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां वह धन मुहैया नहीं कराती है। ममता बनर्जी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार जिसमें बीजेपी भी शामिल है ने पिछले 5 साल में राज्यों में क्या-क्या काम किया है यह बता दे।

मेघालय की बीजेपी के साथ गठबंधन वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार को चुनौती देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट कार्ड जनता को दिखाएं। सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने पूछा कि मेघालय में इतने सालों बाद भी लोगों के घरों में बिजली क्यों नहीं पहुंची है ? युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर क्यों नहीं मिल रहे हैं ? ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर आप इस भ्रष्ट और बीजेपी नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार को बदलना चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विश्वसनीय विकल्प है। हम मेघालय में जनता के लिए जनता द्वारा और जनता की सरकार चाहते हैं।

 

Latest articles

दल बदल : झारखंड में बीजेपी को लगा बड़ा झटका ,दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

अखिलेश अखिल झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के दिग्गज नेता...

क्या दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन? क्या उपराज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश?

 सुदर्शन चक्रधर (चक्रव्यूह) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद...

Ramadan Mehandi Designs: मेहंदी के ये ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन ईद पर जरूर ट्राई करें

रमजान का महीना इस्लाम धर्म में काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और इसका...

क्या यूपी में बनेगा 6 दलों का नया गठबंधन ?

न्यूज़ डेस्क आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में एक नए गठबंधन की आहट...

More like this

दल बदल : झारखंड में बीजेपी को लगा बड़ा झटका ,दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

अखिलेश अखिल झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के दिग्गज नेता...

क्या दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन? क्या उपराज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश?

 सुदर्शन चक्रधर (चक्रव्यूह) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद...

Ramadan Mehandi Designs: मेहंदी के ये ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन ईद पर जरूर ट्राई करें

रमजान का महीना इस्लाम धर्म में काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और इसका...