Homeदेशमहुआ मित्रा ने बोले अपशब्द, कोई ताकत नहीं बचा सकती, एथिक्स कमिटी...

महुआ मित्रा ने बोले अपशब्द, कोई ताकत नहीं बचा सकती, एथिक्स कमिटी के समर्थन में बीजेपी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

लोकसभा के आचार समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद गेविनोद सोनकर ने गुरुवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने दावा किया कि महुआ मोइत्रा ने बैठक से बाहर निकलने से पहले उनकी और पैनल के लिए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। महुआ मोइत्रा को पैसों के बदले संसद में सवाल पूछने की कथित मामले में अपना मौखिक बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान कमिटी में शामिल विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया।समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत तथा अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया।

महुआ मोइत्रा ने किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

बीजेपी सांसद सोनकर ने विपक्षी सदस्यों से बाहर जाने के बाद भी बैठक जारी रखी और बाद में विपक्षी सदस्यों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनैतिक तरीके से व्यवहार किया और बैठक का बहिष्कार किया ताकि महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोप से ध्यान भटकाया जा सके।बैठक के बाद संवाददातों से बातचीत में सोनकर ने आरोप लगाया कि समिति के कामकाज और उसके विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

विनोद सोनकर ने पत्रकारों से कहा कि समिति का मकसद महुआ मोइत्रा के अनैतिक आचरण के आरोपों की जांच करना था।सहयोग करने के बजाए महुआ मोइत्रा ने गुस्से में आकर पैनल और उसकी अध्यक्ष के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया।विपक्षी सांसदों जिनमें दानिश अली, गिरधारी यादव आदि शामिल है, उन्होंने अनैतिक रूप से और बहुत गुस्से में समिति के खिलाफ कुछ आरोप लगाए ।वे दर्शन हीरानंदानी के सवालों का जवाब देने से बचने के लिए पैनल की बैठक से बाहर चले गए।

संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन

भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य निशिकांत दुबे ने गुरुवार को विपक्षी सदस्यों के साथ एथिक्स कमिटी बैठक से बाहर निकलने के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर हमला बोला और इस घटना को इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया।बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा पर गलत नेरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है।

निशिकांत दुबे ने बैठक के बाद अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देहाद्राई की शिकायत के बाद आचार समिति ने मेरी शिकायत पर विचार किया था मैं (जय अनंत) और देहाद्राई गवाह के रूप में वहां गए थे।महुआ मोइत्रा एक आरोपी है।कमिटी की अंदर क्या हुआ, इसको लेकर उन्होंने इंटरव्यू दिया।उन्होंने जनता के सामने गलत विमर्श बनाने की कोशिश की।यह हमारे संसद के इतिहास का सबसे खराब दिन है।

मोइत्रा से पूछताछ के लिए बाध्य है कमिटी

निशिकांत दुबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समिति कारोबारी दर्शन हीरानंदानी द्वारा दायर हलफनामे पर महुआ मोइत्रा से पूछताछ करने के लिए बाध्य है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया विपक्ष पक्ष से परेशान है कि समिति का नेतृत्व ओबीसी सदस्य कर रहा है

निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के समय तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का भी कांग्रेस के द्वारा इसी तरह से अपमान किया गया था और अब एकबार महुआ मोइत्रा मामले में उसे फिर से दोहराया जा रहा है।दुबे ने कहा कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि अनुसूचित जाति का एक व्यक्ति विनोद सोनकर आचार समिति का अध्यक्ष बन गया है और वे इनके खिलाफ अनावश्यक बयान दे रहे हैं।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...