विकास कुमार
लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है। महाराष्ट्र में अब चर्चा होने लगी है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बीजेपी गठबंधन के सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बता दिया है। उन्होंने खुलासा कर दिया है कि बीजेपी गठबंधन की कौन सी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला बताया है। फडणवीस के मुताबिक बीजेपी महाराष्ट्र की 26 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी। वहीं, बाकी 22 सीटों पर शिंदे की शिवसेना और अजित की एनसीपी चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 42 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि महायुति 48 में से 40 से 42 सीटों पर जीत हासिल करेगी। फडणवीस का दावा है कि लोग पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में हैं।
वहीं देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान के बाद आया है। गौरतलब है कि अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि अभी सीट शेयरिंग की चर्चा नहीं हुई है। अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी,इसके बाद उन्होंने कहा था कि अभी दूसरे राज्यों में चुनाव चल रहे हैं,इसलिए महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 48 में से 25 सीटों पर बीजेपी ने अपने कैंडिडेट उतारे थे। इसमें से पार्टी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, तब शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था,लेकिन फडणवीस के बयान के बाद महायुति में संघर्ष और भी बढ़ सकता है।