न्यूज़ डेस्क
उद्धव शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के एमवीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि एनडीए के भीतर क्या कुछ होता है उस पर हमारी कोई नजर नहीं। हम केवल एमवीए की बात कर रहे हैं। हम बीजेपी को हराने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और बीजेपी जो खेल महाराष्ट्र में कर रही है उसे भी यहाँ की जनता देख रही है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी गठबंधन के सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही हम आगे का कार्यक्रम तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने पुरे महाराष्ट्र में तबाही मचा राखी है। जनता सब देख। की राजनीति आज पहले यहाँ कभी नहीं देखी गई थी।
उन्होंने यह बयान मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक हैं।
राज्यसभा के सदस्य राउत ने कहा, ‘फैसले को अंतिम मंजूरी देने के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर मुलाकात करेंगे जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।’