विकास कुमार
महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में बारामती में अजित पवार गुट ने भारी जीत दर्ज की है। 32 सीटों में से 30 सीट पर अजित पवार की एनसीपी ने जीत दर्ज की है। अजित पवार की गुट वाली एनसीपी के धड़े ने दावा किया कि बारामती में 32 ग्राम परिषदों में से 30 पर उसने जीत दर्ज की है। दो ग्राम पंचायतें बीजेपी समर्थित पैनल ने जीतीं।
बारामती में 32 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती तालुका कार्यालय में की गई। गौर करने वाली बात ये है कि बारामती तालुका को शरद पवार का गढ़ माना जाता है। तालुका की अधिकांश ग्राम पंचायतों में एनसीपी का हमेशा से दबदबा रहा है। एनसीपी में फूट के बाद पहली बार शरद पवार और अजित पवार के गुट इस ग्राम पंचायत चुनाव में आमने-सामने आए थे।
50 साल में पहली बार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को बारामती में बड़ा झटका लगा है। ग्राम पंचायत चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने अकेले अपने दम पर बारामती में बड़ी जीत दर्ज की है। हालांकि, ग्राम पंचायत चुनाव के इस नतीजे को शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। साफ है कि इस चुनाव में शरद पवार से अलग होने के बाद अजित पवार गुट ने बेहतर प्रदर्शन किया है।