न्यूज डेस्क
बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात मौत हो गई। गुरुवार देर शाम अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि देर शाम माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक खराब होने की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को दी गई। उसके बाद जिलाधिकारी और एसपी बांदा मंडल कारागार पहुंचे। वहां से एंबुलेंस द्वारा मुख्तार अंसारी को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद खबर सामने आई कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था। बाद में सूचना आई की हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया गया कि उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में मुख्तार अंसारी को अस्पताल में लाया गया था। बता दें कि अस्पताल के बाहर PAC जवानों की तैनाती की गई है।
वहीं, यूपी के बांदा और मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास भारी मात्रा में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गयी है।