Homeदेशपीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लोको पायलट भी आमंत्रित

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लोको पायलट भी आमंत्रित

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एक तरफ जहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष को निमंत्रण दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के चुनिंदा रेलवे के 10 लोको पायलटों को भी निमंत्रण दिया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जिन 10 लोको पायलटों को आमंत्रित किया गया है,उनमें झारखंड के एएसपी तिर्की और महाराष्ट्र की सुरेखा यादव भी शामिल हैं।

कौन हैं एएसपी तिर्की

एएसपी तिर्की रांची – हावड़ा और रांची – – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में लोको पायलट हैं।वे रांची- हावड़ा वंदे भारत का पहला संचालन करने वाले पहले आदिवासी लोको पायलटो की सूची में भी है। वे रांची में बिरसा चौक के पास रहते हैं। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी मेरी तिर्की के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। एएसपी तिर्की प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उनके लिए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण जैसे इतने बड़े कार्यक्रम में बुलाया जाना एक बड़े गर्व की बात है।

पीएम का जताया आभार

एएसपी तिर्की ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कभी उनके जैसे साधारण रेलवे कर्मी को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का निमंत्रण प्रकार उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। वर्तमान में वे रांची से बनारस और रांची से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के चालक हैं। वे राजधानी जैसे ट्रेनों में भी चालक रह चुके हैं। लोको पायलट की पत्नी मेरी तिर्की ने कहा कि वह पति को मिले सामान से गदगद है ।

लोको पायलट सुरेखा यादव भी होंगी शामिल

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को भी राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इस बात की जानकारी मध्य रेलवे के अधिकारी ने दी है।नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रही सुरेखा यादव भी उन 10 लोको पायलट में शामिल हैं जिन्हें 9 जून को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...