लॉरेंस ग्रुप की इस धमकी के बाद से पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव डरे सहमे हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है।धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।सांसद को धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई सहित इस गैंग के दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी, साथ ही डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।पूर्णिया के आइजी के निर्देश पर एसपी ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सलमान खान के करीबी राजनेता और व्यापारी बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया में डाले पोस्ट में लिखा था कि ”यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है।सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसे वाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला।उन्होंने आगे कहा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
इस मामले में धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है।मैंने बिहार के डीजीपी ⅝और पूर्णिया के आईजी को इससे अवगत कराया है। गृह मंत्री अमित शाह से भी हमारी बात हुई है। पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगातार धमकी मिल रही है।मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है।सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है।
पप्पू यादव ने धमकी के संबंध में जो जानकारी शेयर की है, उसके अनुसार पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है। उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है।उसने कहा है कि सलमान खान मामले से अलग रहो, मैं लगातार तुम्हारे ठिकानों की रेकी कर रहा हूं।अगर मामले से दूर नहीं हुए तो रेस्ट इन पीस कर देंगे।जिस व्हाट्स ऐप से धमकी भेजा गया है, वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है। धमकी देने वाले का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है। पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और अपने लिए z+ श्रेणी के सुरक्षा की मांग की है।