Homeदेशनीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर, आरजेडी का दरवाजा हमेशा खुला...

नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर, आरजेडी का दरवाजा हमेशा खुला है

Published on

लोकसभा चुनाव की भले ही चुनाव आयोग द्वारा अभी अधिघोषणा जारी नहीं की गई है, लेकिन सभी राजनीतिक दल अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो शुक्रवार की सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैशाली के जंदाहा पहुंचे थे, नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। यहां पत्रकारों द्वारा नीतीश कुमार को आरजेडी में दोबारा मौका देने की बात पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है।वे जब आएंगे तब देखेंगे। लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आरजेडी सुप्रीमो ने इस दौरान किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम लोग किसान आंदोलन के साथ हैं।

नीतीश कुमार का चुके हैं कि अब कहीं नहीं जाएंगे

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार अक्सर यह कहते हैं कि अब जो हुआ, वह हुआ, लेकिन अब वह यहां से कहीं नहीं जाएंगे। इस बार भी उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद यह कहा कि हम लोग जो पहले से अटल बिहारी वाजपेई के समय 1995 से साथ में थे ,बीच में दो बार इधर-उधर हुए लेकिन अब कभी नहीं, फिर वही रहेंगे। अब इधर-उधर नहीं, हम इधर ही रहेंगे।भले ही नीतीश कुमार कई बार कहीं नहीं जाने की बात कहते हैं, लेकिन अक्सर वे अपनी बातों से कुछ दिनों के अंतराल पर मुकरते रहते हैं।ऐसे में अब लालू यादव के इस नए बयान के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि आरजेडी के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए बंद नहीं हुए हैं।

विधान सभा में हुआ था लालू -नीतीश का सामना -सामना

लालू यादव का नीतीश को लेकर यह ताजा बयान गुरुवार को बिहार विधान मंडल परिषर में इनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमना सामना होने के बाद आया है। बिहार में वर्तमान सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका था, जबकि बिहार के ये दो दिग्गज नेता एक साथ हुए। दरअसल जब लालू यादव विधानसभा के द्वार से एंट्री ले रहे थे, उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोगवश वहां से बाहर निकल रहे थे। दोनों नेताओं का आमना- सामना हो गया। इस दौरान दोनों ही नेता बेहद गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले।

जब लालू यादव और नीतीश कुमार का आमना – सामना हुआ ,तब लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी हाथ जोड़कर नमस्कार किया और उनका हाल-चाल पूछा। तेजस्वी यादव भी इस दौरान वहां मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान सभी नेताओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही थी।

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...