बीरेंद्र कुमार झा
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री रावडी देवी तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम 7:00 बजे दिल्ली रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक इन सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना है। इन नेताओं को लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने आरोपी की बनाया है। जानकारी के मुताबिक लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी के खिलाफ चार्जसीट कोर्ट ने मंजूर कर ली है। सीबीआई ने पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है।
लालू प्रसाद के रेल मंत्री के वक्त की घटना
आर जे डी सुप्रीमो लालू प्रसाद के रेल मंत्री (2004 से 2009 ) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर इस मामले पर पूछताछ में सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।