Homeदेशनीतीश कुमार से मिलने लालू यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

नीतीश कुमार से मिलने लालू यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

Published on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय सियासी गर्मी काफी बढ़ी हुई है। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की कवायद जारी है। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन के संयोजक के पद ठुकराने के बाद से तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।बात तो नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारकर एनडीए खेमे में जाने तक की भी हो रही है।ऐसे राजद और जदयू के प्रमुख नेताओं लालू – तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिए हैं।इस दौरा उन्होंने सीट शेयरिंग से लेकर इंडिया गठबंधन की एकजुटता तक पर अपने प्रतिक्रिया दी है।

मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी

इस हम मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा की हमारी यह मुलाकात एक सामान्य मुलाकात थी। काम को लेकर बातचीत के सिलसिले हमारी मुलाकात होते रहती है, इसमें कुछ खास नहीं है।वहीं बिहार में इंडिया गठबंधन की एकता से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और बीजेपी को इसे लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने स्वालिया लहजे में कहा कि क्या एनडीए में सब कुछ तय हो गया इंडिया गठबंधन में भी बातचीत चल रही है और सब कुछ जल्दी ही तय हो जाएगा।

बिहार की 40 सीटों में जेडीयू का 17 सीटों पर दावा

मुख्यमंत्री आवास में लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच 15 मिनट से भी अधिक समय तक बातचीत का दौर चला। राजद और जेडीयू दोनों दलों के बीच हुई इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।गौरतलब है कि नीतीश कुमार अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं और पार्टी से जुड़े तमाम आधिकारिक फैसले वे खुद ही लेने लगे हैं।बिहार में 40 सीटों का बंटवारा होना है।इसमें जेडीयू नेताओं ने 17 सीटों पर अपने दावेदारी पेश की है।उन्होंने साफ बयान दिया है कि जिन 16 सीटों पर एनडीए में रहकर उन्होंने जीत हासिल की थी, उन सीटों को वह अपने ही पास रखेंगे ,जबकि एक सीट जहां जेडीयू दूसरे नंबर पर रही थी वह सीट भी यह अपने खाते में ही रखेगी। हां !इस एक सीट पर यह उम्मीदवार की अदला-बदली कर सकती है।

सीट बंटवारे पर अबतकआए बड़े बयान

नीतीश कुमार और इसका जेडीयू कुनबा बिहार में 40 में से 17 सीटों की तो मांग कर रहा है।इस बावत नीतीश कुमार ने कांग्रेस और वाम दलों को सीटों को लेकर नसीहत देते हुए उन्हें पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात करने के सलाह दी थी क्योंकि उनका गठबंधन पहले से आरजेडी के साथ था।ऐसे में वे बांकी बचे 23 सीटों पर समझौता करने बाद उनके पास आएं ।इस बीच कांग्रेस और वाम दल के नेताओं के साथ लालू प्रसाद की बैठक भी हो चुकी है। जेडीयू बिहार में 17 सीटों पर दावा ठोकने के साथ ही यहां सीटों का बंटवारा जल्द करने की बात भी कह रही है। चुनाव नजदीक होने का हवाला देते हुए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी।

इधर नीतीश कुमार के बयानों से नाराज लालू प्रसाद यादव से भी जब मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपनी झल्लाहट निकलते हुए कहा कि ये सारी बातें जल्दीबाजी में तय नहीं होती है। सब कुछ तय हो जाएगा। सीट बंटवारे में समय लगता है।इस तरह से उन्होंने भी इसारे इशारे में नीतीश कुमार को समझा दिया की बिहार में 17 सीटें जेडीयू को नहीं दी जा सकती।है

बिहार में सीटों के बंटवारे पर मंथन

बिहार में जेडीयू का 17 सीटों पर दावा भी अकारण नहीं है। दरसल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए के साथ चुनाव लड़ते हुए इसने 17 सीटों में से 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस लिहाज से इसके जीत की प्रतिशतता भी काफी अधिक है। वहीं बाकी विपक्षी दलों की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में न तो आरजेडी को कोई सीट मिली थी और न ही वाम दलों को।सिर्फ कांग्रेस ने एक मात्र किशनगंज की सीट जीती थी।इस आधार पर तो जेडीयू के बाद कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। लेकिन पिछले 5 साल के दौरान परिस्थितियों में कई प्रकार के बदलाव आए हैं। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद इंडिया गठबंधन के तहत नए विचार मंथन के साथ नए समीकरण के अनुसार बिहार में सीटों का बंटवारा चाहते हैं।

Latest articles

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंदा,अभिषेक शर्मा ने निभाई बड़ी भूमिका

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और...

हंटरवाली, सीक्वल बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म

हंटरवाली नदिया की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी।इस फिल्म में उन्होंने कई स्टंट...

More like this

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंदा,अभिषेक शर्मा ने निभाई बड़ी भूमिका

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और...