Homeदेशअमित शाह पर ललन सिंह का वार ,कहा बड़का झूठा पार्टी...

अमित शाह पर ललन सिंह का वार ,कहा बड़का झूठा पार्टी ख़त्म हो जाएगी !

Published on



न्यूज़ डेस्क

यह बात और है कि बिहार में आज भी कई जगहों पर तनाव का माहौल है। सुबह में ही सासाराम में एक बम फूटने की खबर भी आयी है। इसके साथ ही बिहारशरीफ और नालंदा के भी कई इलाकों में तनाव बरकरार है लेकिन प्रशसन भी पूरी चुस्ती के साथ पूरे मामले पर नजर लगाए हुए है। उधर बीजेपी और महगठबंधन के नेताओं के बीच आरोप -प्रत्यारोप की कहानी भी चल रही है जिससे माहौल और भी ख़राब हो रहा है। रामनवमी के दिन से ही बिहार के कई इलाकों में दंगा भड़काने की कोशिश जारी है। इसका लाभ कौन ले रहा है यह कौन जाने !
इसी बीच आज जदयू ध्यक्ष ललन सिंह का एक बड़ा नयन ट्वीट के जरिये आया है। इस बयान के जरिये ललन सिंह ने बीजेपी और अमित शाह पर बड़ा हमला किया है। कहा जा रहा है कि बिहार में गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए गए भाषण पर जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह ने यह प्रतिक्रिया दी है। गृहमंत्री के भाषण पर उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया।
एक ट्वीट में ललन सिंह ने कहा- देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है. आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी…?
ललन सिंह ने कहा- बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग अपलोग किस तरह करते हैं। आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए। परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झुट्ठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा।
एक अन्य ट्वीट में ललन सिंह ने कहा- जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े ₹ 81000 करोड़ के कार्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ?
ललन सिंह ने कहा- और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए. बड़का झुट्ठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है।
बता दें कि कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2025 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ कर सीधा किया जाएगा। शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए।

Latest articles

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है।शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

More like this

अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस...

आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर फिर सीजफायर…कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले,...

माइक्रोसॉफ्ट के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव, अब AI देगा ज्यादा स्मार्ट एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लोकप्रिय विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में बड़ा बदलाव किया...