Homeदेशललन सिंह केअध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद जेडीयू की कमान जा...

ललन सिंह केअध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद जेडीयू की कमान जा सकती है नीतीश के हाथों में

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई चौथी बैठक के बाद से ही बिहार की राजनीति काफी गर्म हो गई थी ,खासकर इस बात को लेकर की जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने जानबूझ इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार का पक्ष ढंग से नहीं रखा, जिस कारण ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम विपक्षी गठबंधन पीएम आगे कर दिया तभी से या माना जा रहा था कि नीतीश कुमार ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं, क्योंकि बीजेपी इस बात को भी हवा दे रही थी कि जल्दी ही जेडीयू का विलय आरजेडी में हो जाएगा और बिहार की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में चल जाएगा। आज दिल्ली में हुई जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।ललन सिंह के इस्तीफा के बाद से अब यह तय माना जा रहा है कि नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेंगे।

पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने साथ -साथ निकले थे नीतीश और ललन सिंह

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी जेडीयू की एक बड़ी बैठक हुई,लेकिन इसके बाद भी ललन सिंह और नीतीश कुमार ऐसा प्रदर्शित कर रहे थे ,मानों पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक ठाक हो। आज जब तयशुदा कार्यक्रम के तहत 11:30 बजे होने वाली पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए दोनो निकले तो दोनो साथ – साथ थे।लेकिन जब पार्टी कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई तो वहां हालत ऐसे बने कि ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

नीतीश कुमार थाम सकते हैं जेडीयू की कमान

जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी की इस बैठक से पहले नीतीश कुमार के समर्थकों ने नीतीश कुमार के पक्ष में नारे लगाए।कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद, नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने जैसे नारे लगाए। उधर बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद अब यह माना जा रहा है की नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने की पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और जल्दी ही ललन सिंह नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखेंगे, जिसे बाकी नेता सर्वसम्मति से सहमति देंगे और इस प्रकार नीतीश कुमार के हाथ में जनता दल यूनाइटेड की कमान चली जाएगी।

जेडीयू के सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें प्रमुख फैसले है –

* बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा प्रस्ताव लाया जाएगा जिसमें लोकसभा चुनाव और संगठन के सभी फैसलों के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया जाएगा।

* एक प्रस्ताव में नीतीश कुमार को पार्टी से जुड़ी सभी शक्तियां देने का प्रस्ताव है।साथ ही गठबंधन पर फैसले के लिए नीतीश अधिकृत किए जाएंगे।

* विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग और जेडीयू के लोकसभा तथा विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए भी नीतीश कुमार को ही अधिकृत किया जाएगा।

 

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...