कोलकाता (बीरेंद्र कुमार): सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 28 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेताजी इनडोर स्टेडियम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जया बच्चन ,शाहरुख खान, रानी मुखर्जी,सौरव गांगुली, कुमार सानू ,अरिजित सिंह, महेश भट्ट और शत्रुघ्न सिन्हा आदि मौजूद थे।
7 दिनों तक महानगर के 10 थियेटरों में दिखाई जाएंगी 183 फिल्में
कोलकाता में 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में 42 देशों की कुल 183 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार फिल्मोत्सव में खेल से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए नया सेक्शन बनाया गया है,जिसका नाम गेम ऑन है। गेम ऑन सेक्शन में खेल से जुड़ी फिल्में मदंगल 83, भाग मिल्खा भाग, चक दे इंडिया, एम एस धोनी, जैसी फिल्में दिखाई जाएगी। वहीं इस वर्ष फिल्मोत्सव के दौरान एलेन रेसनेस, पियर पावलो पासोलिनी ,माइकल कोक्यानिस, दिलीप कुमार आशीष सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, भारती देवी,के आसिफ और अली अकबर खान की सेंटिनरी ट्रिब्यूट दी जाएगी।
राज्यपाल ने कहा:डोंट अंडर एस्टीमेट द पॉवर ऑफ कॉमन मैन
28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्यपाल आनंद बोस ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का लोकप्रिय डायलॉग”डोंट अंडर एस्टींमेट द पॉवर ऑफ कॉमन मैन” बोला जिसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल सितारों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए है। सितारे आएंगे और जाएंगे,लेकिन आम आदमी यहीं रहेगा। यही आम आदमी जब फिल्म देखता है तो अभिनेता और स्टार बनते हैं। इसलिए कभी भी आम आदमी को कम ना समझें।
ममता बनर्जी ने उठाई अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग और बंगाल के स्वाभिमान की बात की
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन को भारत रत्न मिलना चाहिए,और वह इसके हकदार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उत्सव के मंच से ही हम अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग करते हैं। आधिकारिक रूप से नहीं लेकिन अमिताभ बच्चन को इतने लंबे समय तक भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए बंगाल की ओर से हम भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग उठाएंगे।
उन्होंने कहा देश की आजादी से लेकर समाज सुधार के हर कार्य के लिए बंगाल ने हमेशा ही आवाज उठाई,हम पहले भी आवाज उठाते आए हैं और आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।
शाहरुख खान ने कहा:सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटीव दिया जाता है
इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटीव दिया जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था “नेगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज़ को बढ़ाती है। इसके अलावा इसका कमर्शियल वैल्यू भी बढ़ाती है।”उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है। सिनेमा इंसान के बर्ताव को दिखाता है,जिससे मानव में भाईचारा और सहानुभूति की भावना पैदा होती है।
अमिताभ बच्चन ने कहा:कोलकाता शहर को सलाम
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन ने कहा ” मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अभी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।” बॉलीवुड के शहंशाह ने कोलकाता से जुड़ी अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए कहा “इस कोलकाता शहर को सलाम, जहां मुझे पहली नौकरी मिली। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी जया भादुड़ी की भी पहली फिल्म कोलकाता की ही थी। साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बंगाल के जमाई बाबू हैं और हमेशा रहेंगे।