Homeदेशजानिए इटली के अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने क्या...

जानिए इटली के अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा है !

Published on

न्यूज़ डेस्क
पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक इटैलियन अखबार को इंटरव्यू दिया और कई मुद्दों पर बात की है। इस इंटरव्यू में परिवार से जुडी बातें भी है और सियासी बातें भी। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की है और मोदी सरकार भी। उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव पर भी अपनी बातें रखी है तो इंदिरा गाँधी से लेकर अपने पिता राजीव गांधी के बारे में भावुक बाते की है। इसके अलावा चीन मसले से लेकर फ़ासीबाद और हिन्दू -मुस्लिम राजनीति पर भी राहुल ने अपनी राय रखी है।

भारत में फ़ासीबाद को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा है कि भारत में यह पहले से ही है। लोकतांत्रिक ढांचे गिर रहे हैं। संसद अब काम नहीं करती। मैं खुद दो साल तक बोल नहीं पाया और जब मुझे बोलने का मौका मिला तो मेरा माइक्रोफोन बंद कर दिया गया। सत्ता का संतुलन खत्म हो रहा है। न्याय अब स्वतंत्र नहीं है। केंद्रीयता अब पूर्ण है। प्रेस भी पूरी तरह से आजाद नहीं है।

2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी को हराने के सवाल पर राहुल ने कहा, “यह तो तय है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। लेकिन जरूरी है कि आप जनता को एक परिप्रेक्ष्य दें। वामपंथ या दक्षिणपंथ से जुड़ा विजन नहीं, बल्कि शांति और गठबंधन का परिप्रेक्ष्य। फासीवाद को सिर्फ विकल्प देकर ही हराया जा सकता है। अगर भारत के कोई दो नजरिए आमने-सामने हों, तो हमारे नजरिए की जीत होगी।”

राहुल ने रूस और यूक्रेन युद्ध से लेकर चीन के साथ भारत के रिश्ते पर भी राय रखी है। हालांकि उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध पर कोई भी जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि यह विदेश नीति से जुड़ा मसला है लेकिन उन्होंने इसके शांतिपूर्ण हल की बात कही। चीन के साथ संबंधों पर उन्होंने कहा,”दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण प्रतियोगिता वाले संबंध होने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि औद्योगिक स्तर पर पश्चिम चीन के साथ प्रतियोगिता कर सकता है। खासकर कम कीमत वाले उत्पादन में। लेकिन भारत यह कर सकता है और उसे करना भी चाहिए, खासकर अपने लोगों के लिए।”

राहुल से जब पूछा गया कि क्या हिंदू और मुस्लिमों के बीच ध्रुवीकरण है,तो उन्होंने कहा कि यह स्थिति है तो, लेकिन उतनी खराब नहीं है, जितनी मीडिया इस सरकार के संरक्षण में दिखा रही है। यह एक तरह से चिंताजनक असल मुद्दों, जैसे गरीबी, अशिक्षा, महंगाई, कोरोनाकाल के बाद छोटे-मध्यम व्यापारियों की परेशानी, किसानों की समस्या से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश है।

नेहरू और इंदिरा गांधी पर राहुल ने कहा, “मैं नेहरुजी को उतना नहीं जानता, लेकिन हमेशा से उन्हें अपना गाइड मानता आया हूं।” दादी इंदिरा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी मौत को लेकर मुझे चेतावनी नहीं दी, लेकिन हमेशा कहती थीं कि जब वह दिन आएगा, तब तुम रोना नहीं। खासकर सार्वजनिक तौर पर। लेकिन राहुल ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि उनके पिता राजीव गांधी को पता था कि उनका अंत समय करीब है। उन्हें लगता था कि कुछ शक्तियां और ताकतें खड़ी हो गई हैं, जो उनकी जान ले सकती हैं।

अपनी चार महीनों से ज्यादा लंबी भारत जोड़ो पदयात्रा पर राहुल ने कहा कि यह उनके लिए एक तपस्या जैसी थी। उन्होंने कहा, “सबकी सीमाएं, मेरी भी, हमारी सोच से कहीं ज्यादा हैं। संस्कृत में एक शब्द है तपस्या, जो कि किसी पश्चिमी संस्कृति के व्यक्ति के लिए समझना मुश्किल है। इसे कोई धैर्य कहता है, तो कोई बलिदान। लेकिन इसका मतलब है गर्मी पैदा करना। यह पदयात्रा से एक गर्माहट पैदा हुई, जो कि आपको अपने अंदर देखने देत है, समझने देती है कि भारतीयों का असाधारण लचीलापन कितना ज्यादा है।”

Latest articles

बिहार -यूपी में आज राहुल गांधी भरेंगे हुंकार ! बीजेपी पर साधा निशाना 

न्यूज़ डेस्क आज राहुल गाँधी बिहार और यूपी में चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं।...

एलन मस्क का भारत दौरा टला, नरेंद्र मोदी से होनी थी मुलाकात, जानें क्या बतायी वजह

अमेरिकी उद्योगपति और स्पेस एक्स, टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की...

महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत,48 लोगों को बचाया गया

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलट गई, जिससे 7...

क्या यूरोपीय संघ रूस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार है ?

न्यूज़ डेस्क यूरोपीय संघ अब इस बात पर मंथन कर रहा है कि किसे रूस...

More like this

बिहार -यूपी में आज राहुल गांधी भरेंगे हुंकार ! बीजेपी पर साधा निशाना 

न्यूज़ डेस्क आज राहुल गाँधी बिहार और यूपी में चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं।...

एलन मस्क का भारत दौरा टला, नरेंद्र मोदी से होनी थी मुलाकात, जानें क्या बतायी वजह

अमेरिकी उद्योगपति और स्पेस एक्स, टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की...

महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत,48 लोगों को बचाया गया

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलट गई, जिससे 7...