नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को आज दो दशक बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में मिल गया है।
पार्टी की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए। खड़गे को पार्टी की कमान सौंपते हुए सोनिया गांधी ने कहा, “वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। आज मैं बड़े दायित्व से मुक्त हो रही हूं। बड़ी राहत महसूस कर रही हूं।
Congress President-elect Mallikarjun Kharge, former party president Sonia Gandhi, MP Rahul Gandhi and party’s General Secretary Priyanka Gandhi Vadra reach AICC headquarters in Delhi
Kharge to take charge as national president of the Congress party shortly. pic.twitter.com/mIjXg7R04g
— ANI (@ANI) October 26, 2022
आज बड़े दायित्व से मुक्त हो रही हूं: सोनिया गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा ने कहा, “आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार अपना कर्तव्य निभाया। इस जिम्मेदारी से मुक्त होने पर राहत महसूस कर रही हूं। आज मैं बड़े दायित्व से मुक्त हो रही हूं।”
Delhi | I extend my heartiest congratulations to the newly elected president Mallikarjun Kharge. Change is the rule of the world… Congress had faced a lot of difficulties earlier as well. But I’m sure we will overcome the problems: Outgoing Congress president Sonia Gandhi pic.twitter.com/5xphHp3klD
— ANI (@ANI) October 26, 2022
अपने पहले संबोधन में बोले खड़गे-मेरे लिए भावुक क्षण
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद खड़गे का पहला संबोधन हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे लिए भावुक छण है। एक सामान्य कार्यकर्ता, मजदूर के बेटे को कांग्रेस अध्यक्ष चुन कर सम्मान देने के लिए आप सबका आभार…ब्लॉक अध्यक्ष से शुरू हुई यात्रा को आपने इस मुकाम पर पहुंचाया है। अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
To make a new India, they want Congress-free India as they know that as long as Congress is there, they can’t do it. We will not let it happen and will continue to fight against it: Newly elected Congress president Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/9MZSR88TTg
— ANI (@ANI) October 26, 2022
मधुसूधन मिस्त्री से सौंपा खड़गे को निर्वाचन प्रमाण पत्र
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने खड़गे को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य राजेश मिश्रा, अरविंदर सिंह लवली और ज्योति मणि भी मंच पर मौजूद रहे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Mallikarjun Kharge officially takes charge as Congress president
Read @ANI Story | https://t.co/bJod2bFbjO#MallikarjunKharge #Congresspresident #Congress pic.twitter.com/Oj68Tv3zqy
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
खड़गे पदभार ग्रहण करने से पहले पहुंचे राजघाट
Congress President-elect Mallikarjun Kharge pays homage to Mahatma Gandhi at Rajghat
Read @ANI Story | https://t.co/oILZAOpL9g#MallikarjunKharge #Congress #CongressPresidentElect #Rajghat pic.twitter.com/srgEBEFpyl
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
कांग्रेस का कार्यभार संभालने से पहले खड़गे राज घाट पहुंचे और गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाने वाले पूर्व पार्टी अध्यक्ष रहे बाबू जगजीवन राम की समाधि पहुंच कर नमन किया।