Homeदेशसरकारी खजाने पर भारी बोझ बनती जा रही है कर्नाटक की पांच...

सरकारी खजाने पर भारी बोझ बनती जा रही है कर्नाटक की पांच गारंटी योजना !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
चुनाव जीतने के लिए गारंटी की कहानी कितनी बोझिल होती है उसकी बानगी अब कर्णाटक में देखने को मिल रही है। कर्णाटक की राज्य सरकार भले ही उन गारंटियों को लागु करती जा रही है लेकिन इन गारंटियों ने कर्नाटक की सरकार को सकते में दाल दिया है। अब तो राज्य के अधिकारी भी कहने लगे हैं इन गारंटियों का राज्य के खजाने पर बड़ा असर डाल पड़ता जा रहा है। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायारेड्डी ने माना है कि पांच गारंटी योजना सरकार के लिए बड़ा वित्तीय बोझ बन गयी है तथा इन गारंटियों के कार्यान्वयन से राज्य के खजाने पर असर पड़ रहा है।
 रायारेड्डी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा , “पांच गारंटी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 58,000 करोड़ रुपये के व्यय निर्धारित किए गए हैं। राज्य के खजाने पर असर को ध्यान में रखते हुए हम इन गारंटी योजनाओं में कुछ बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। एक आर्थिक सलाहकार के रूप में, मैं राज्य और केंद्र से फंड गारंटी के लिए धन प्राप्त करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा हूं। हम इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं।”

राज्य के मंत्री शरणबसप्पा दर्शनपुर ने गत जून में स्वीकार किया था कि गारंटी योजनाएं प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर असर डालेंगी। इन गारंटी योजनाओं के कारण राज्य के खजाने पर 40,000 करोड़ रुपये से 50,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी गत जुलाई में स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार इस साल विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए धन की कमी से जूझ रही है , क्योंकि पांच चुनावी गारंटी को लागू करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

कुछ कांग्रेस विधायकों की ओर से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए फंड आवंटन के मुद्दे पर असंतोष जताये जाने को लेकर  शिवकुमार ने कहा कि इस संबंध में आज शाम एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें इन विसंगतियों पर चर्चा की जायेगी।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...