न्यूज डेस्क
कर्नाटक में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को गुरुवार को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। रिश्वत लेने के एक दिन बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने आज विधायक पुत्र के घर से छह करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं।
#UPDATE | Lokayukta officials conduct raid at the residence of Prashanth Maadal in Bengaluru. Around Rs 6 crore in cash recovered, search underway: Karnataka Lokayukta https://t.co/7LthE4h7U3 pic.twitter.com/1TAk22mF6N
— ANI (@ANI) March 3, 2023
छापेमारी में बरामद किया गया करोड़ों का कैश
लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने शुक्रवार को भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के घर पर छापा मारा और नकदी का बड़ा ढेर बरामद किया। मदल विरुपक्षप्पा राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष हैं। यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है। उनका बेटा बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार हैं। लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि विरुपक्षप्पा केएसडीएल के अध्यक्ष हैं और प्रशांत कथित तौर से अपने पिता की ओर से रिश्वत की ‘पहली किस्त’ ले रहे थे। भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त का कहना है कि विधायक फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
सीएम बोम्मई ने कहा,जांच होने दीजिए, सच सामने आना जरूरी
इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अब सब कुछ लोकायुक्त के सामने है, उनकी ओर से स्वतंत्र और न्याय संगत जांच होने दीजिए। ये किसका पैसा है किसके लिए लाया गया, ये सारी बातें सामने आने दीजिए। सच सामने आना जरूरी है, इसलिए हमने लोकायुक्त को बनाया है। कांग्रेस के नेता क्या कह रहे हैं, पहले उनसे पूछिए कि करप्शन के आरोप में फंसे उनके कई मंत्रियों और विधायकों को बचाने के लिए एसीबी को बंद क्यों कर दिया। 5 साल तक एसीबी को बंद क्यों किया, अब लोकायुक्त की जांच हो रही है, उनके घोटाले भी सामने आयेंगे, सभी बातों की जांच होने दीजिए, हम सच के साथ हैं जिसकी भी गलती हो उसे सजा जरूर मिलेगी। भाजपा विधायक के घर से करोड़ों की नकदी मिलने के बाद विपक्षी कांग्रेस और जेडीएस ने राज्य की भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है।