न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की। भाजपा की पहली सूची में सिर्फ 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे, वहीं पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपने पिता के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अब सिर्फ 34 नामों का ऐलान होना बाकी है।
भाजपा ने इस सूची में 52 नए उम्मीदवारों पर दांव खेला है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की बैठक के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार युवा चेहरों को मौका देते हुए दागी नेताओं से किनारा किया जाना चाहिए।
BJP releases a list of 189 candidates for the upcoming #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/Pt0AZTaIBE
— ANI (@ANI) April 11, 2023
पार्टी महासचिव अरुण सिंह के मुताबिक, भाजपा ने 32 ओबीसी, 30 अनुसूचित जाति, 16 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। सूची में पांच उम्मीदवार पेशे से वकील और नौ डॉक्टर हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त एक आईएएस, एक आईपीएस और तीन अधिकारियों को टिकट दिया गया है। सूची में 31 परास्नातक और तीन अकादमिक उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने इस सूची में 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी को अथनी से टिकट नहीं मिला है। जगदीश शेट्टार का भी पत्ता कट गया है। वहीं पहली सूची में किसी मुस्लिम प्रत्याशी को भी मौका नहीं मिला है।
गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी।