Homeदेशबजरंग दल ने कांग्रेस पर ठोका एक सौ करोड़ रुपए की मानहानि...

बजरंग दल ने कांग्रेस पर ठोका एक सौ करोड़ रुपए की मानहानि का दावा, मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा नोटिस

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद इसे लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रहा है।ताजा मामला यह है कि अब बजरंग दल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर मानहानि का दावा ठोक दिया है।

बजरंग दल ने नोटिस में लगाया आरोप

चंडीगढ़ बजरंग दल ने मानहानि का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें एक सौ करोड़ रुपए का दावा ठोका गया है।

बजरंग दल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे नोटिस में कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी घोषणापत्र में इस संगठन यानि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे आतंकवादी संगठनों और स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया जैसे आतंकवादी संगठनों से की गई है। पीएफआई, सिमी, अल कायदा और आईएसआईएस। जेसे आतंकवादी संगठन से जुड़ा आतंकवादी संगठन है और यह संयुक्त राष्ट्र संघ समेत 100 से अधिक देशों द्वारा प्रतिबंधित और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन है। इसके विपरीत विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में ‘ बजरंग दल ‘ सार्वभौमिकता, सहिष्णुता, धार्मिक एकता, राष्ट्रीय अखंडता और भारत माता की सेवा में विश्वास करता है, और ऐसा करने के लिए भगवान राम और भगवान हनुमान के आदर्श उदाहरणों से प्रेरणा लेता है। इसमें बताया गया है कि कई आपदाओं में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की सेवा की है।

क्या है मामला

दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 2 मई को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। उसने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। घोषणा पत्र में कहा गया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई हो सकती है।

बजरंग दल वीएचपी और बीजेपी ने जमकर किया विरोध

बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को लेकर हिंदू संगठन लगातार देशभर में विरोध कर रहे हैं। कर्नाटक में पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी और बजरंग दल ने घर-घर हनुमान चालीसा का पाठ किया। यही नहीं कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमला किया और कहा हनुमान भक्तों को बंद करने की कोशिश की जा रही है।कांग्रेस को कर्नाटक की जनता जवाब देगी। उन्होंने लोगों से वोट डालते समय बजरंगबली की जय कहने की भी अपील की।

 

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...