न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस के पूर्व सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार के लिए दोषसिद्धि की दर ज्यादा थी और उन्होंने पूछा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को कौन बचा रहा है। उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कहा कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
Amit shah :
“Riots don’t take place under our rule”Yet another jumla
5415 communal riots reported between 2014-2020 ( NCRB data )
2019 alone – 25 communal riots
UP(9) Maharashtra(4) MP(2)Communal violence:
Haryana(2021) highest cases
Gujarat Madhya Pradesh (April(2022)— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 3, 2023
सिब्बल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने सीबीआई से कहा: भ्रष्ट व्यक्ति को न छोड़ो। मार्च 2016 : जितेंद्र सिंह ने संसद में कहा: 2013 में भ्रष्टाचार के लिए 1,136 लोग दोषी करार, 2014 में 993, 2015 में 878, 2016 में 71 लोग दोषी करार। भ्रष्टाचार के लिए दोषसिद्धि यूपीए के दौरान अधिक रही। संप्रग के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने कहा, ‘‘लोग झूठ बोल सकते हैं लेकिन तथ्य नहीं। भ्रष्टाचारी को कौन बचा रहा है?
PM to CBI :
Don’t spare the corruptMarch 2016 :
Jitender Singh told Parliament :2013 : 1136 persons convicted for corruption
2014 : 993
2015 : 878
2016 : 71Conviction of the corrupt higher during UPA !
Men may lie but facts do not lie
Who is protecting the corrupt ?— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 4, 2023
सीबीआई के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए आज राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को बगैर हिचकिचाहट के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही वे कितने भी ताकतवर हों।