बीरेंद्र कुमार झा
मध्य प्रदेश में सारे अनुमानों और ज्यादातर एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी यहां 161 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस ने महज 66 पर ही बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले चंबल ग्वालियर बेल्ट में भी बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद प्रियंका गांधी के उस बयान की चर्चा तेज हो गई, जिसमें उन्होंने सिंधिया के कद पर बड़ी टिप्पणी की थी। इस पर उन्होंने तीखा जवाब दिया है, सिंधिया ने प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बिना ही कहा कि किसी ने मेरे कद पर टिप्पणी की थी।अब ग्वालियर मालवा के लोगों ने बता दिया कि उनका कद क्या है!
प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था व्यक्तिगत हमला
पिछले महीने ही प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के दतिया में प्रचार करते हुए कहा था कि भाजपा के तो सारे नेता अजीब से हैं।सबसे पहले तो हमारे सिंधिया जी ही हैं। मैंने उनके साथ यूपी में काम किया था। उनका कद भले छोटा है,लेकिन अहंकार बड़ा है।वह भाई वाह!
दतिया में प्रियंका ने सिंधिया पर बेहद तीखा हमला किया था। उन्हें गद्दार तक बता दिया था। प्रियंका ने कहा था हमारे कार्यकर्ता सिंधिया के पास जाया करते थे और उन्हें बताया करते थे कि उन्हें कैसी दिक्कतें आती थी।वह कहते थे कि हम उन्हें महाराज कहते हैं, तो सुनवाई होती है। ऐसा नहीं कहते हैं तो बात ही नहीं सुनी जाती है। यही नहीं सिंधिया के परिवार पर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह अपनी फैमिली के ट्रेडीशन को आगे बढ़ा रहे हैं।गद्दारी बहुत से लोगों ने की है लेकिन उन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता से गद्दारी की है उन्होंने सरकारी गिरा दी थी।
प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर सिंधिया का बड़ा पलटवार
चुनावी सभा में अपने ऊपर किए गए प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करारा जवाब दे दिया।प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यदि कोई मेरे कद पर टिप्पणी कर रहा था, तो यह उन्हें मुबारक! लेकिन ग्वालियर चंबल बेल्ट की जनता को यह मंजूर नहीं था।इसलिए इस संभाग में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाकर यहां की जनता ने उन्हें बता दिया कि सिंधिया का कद कितना बड़ा है।