Homeदेशjoshimath landslide: प्रभावित परिवारों को उत्तराखंड सरकार देगी डेढ़ लाख रुपए का...

joshimath landslide: प्रभावित परिवारों को उत्तराखंड सरकार देगी डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा, CM धामी आज जोशीमठ में करेंगे रात्रि प्रवास

Published on

न्यूज डेस्क: जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को उत्तराखंड सरकार डेढ लाख मुआवजा देगी। सरकार सभी के हितों को ध्‍यान में रखते हुए एक कार्ययोजना भी तैयार कर रही है। भू-धंसाव की घटनाओं के बाद मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया गया है कि सरकार हितधारकों का पूरा ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इसमें से पचास हजार रुपए मकान बदलने के लिए और एक लाख रुपए आपदा राहत कोष से दिये जा रहे हैं। हालांकि प्रभावितों ने मुआवजा राशि को कम बताकर लेने से इन्कार ​कर दिया है।

प्रत्येक माह चार हजार रुपए मकान किराया के लिए देगी सरकार

सुंदरम ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को बेहतर सुविधाएं दे रही है और छह महीनों के लिए चार-चार हजार रुपये उन परिवारों को दिए गए हैं जो किराए के मकान में रहना चाहते हैं। उन्‍होंने लाभार्थियों और स्‍थानीय लोगों के साथ बैठक में कहा कि मुआवजा बाजार दर पर उन लोगों को दिया जाएगा जिनके मकान जमीन धंसने के कारण क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं।

दो होटलों के अलावा किसी भी भवन पर नहीं होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

जोशीमठ में शासन के आदेश के बावजूद मंगलवार को भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई। जिला प्रशासन की टीम लाव-लश्कर के साथ भवन तोड़ने पहुंची तो प्रभावित लोग विरोध में उतर आए। ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बुधवार तक के लिए टाल दी गई थी,लेकिन बुधवार को भी दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। अब प्रशासन की ओर से इमारतें नहीं तोड़ने जाने का फैसला लिया गया।
सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भू-धंसाव के कारण लटक गए है उनको ध्वस्त करने का आदेश किया गया है, क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नहीं तोड़ा जा रहा है।

प्रभावितों का आरोप: मुआवजे के नाम पर दर्द दे रही सरकार

भू-धंसाव से सर्वाधिक प्रभावित 723 परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। शहर के दो सर्वाधिक जर्जर होटलों को ढहाया जाएगा। अन्य किसी भी भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी। होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू के पास रहने वाले पांच परिवारों पर ध्वस्तीकरण का सबसे अधिक असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। वहीं मलारी इन और माउंट व्यू होटल के बाहर व्यापारियों का बुधवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। लोगों में सरकार द्वारा तय कम मुआवजे को लेकर आक्रोश है। प्रभावितों ने आरोप लगाया कि सरकार राहत के नाम पर दर्द दे रही है।

सीएम धामी जोशीमठ में करेंगे रात्रि विश्राम

इस बीच सीएम धामी आज जोशीमठ में रात्रि प्रवास करेंगे। रात्रि प्रवास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंच गए हैं। प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचें। प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी प्रभावित परिवारों को दिया। प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा भी लिया।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...