न्यूज डेस्क
जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को ढहाने के लिए जेसीबी चलना शुरू हो गया है। तीन और निजी आवास को ढहाने की शुरुआत भी हो गयी है। एक अन्य घर को तोड़ने के डीएम ने आदेश दे दिये हैं। असुरक्षित घोषित हो चुके ऐसे 21 भवन तोड़े जाएंगे। इनमे दो होटल,लोनिवि का गेस्ट हाउस , तीन आवासीय भवन और जेपी कॉलोनी के 15 घर शामिल हैं। जेपी कॉलोनी के लोग घर खुद तोड़ेंगे। प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है। तिरछे हो चुके कांमेट और स्नोक्रेस्ट होहल को भी खाली करा दिया गया है। इस बीच 24 घंटे के भीतर ही पानी का फिर से रिसाव बढ़ गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि क्रेकोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन दिनों से छतिग्रस्त भवनों की दरारें नहीं बढ़ी हैं।
27 को होगी हाईपावर कमेटी की बैठक
सरकार ने 27 जनवरी को हाईपावर कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें जोशीमठ से प्रभावित परिवारों के विस्थापन, पुर्नवास योजना पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है। अभी तक हुई कई दौर की बैठकों के बाद भी जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच पुर्नवास और विस्थापन पर एक राय नहीं बन पायी है।
बहुमंजिला भवन निर्माण की कैसे मिली अनुमति,होगी जांच
आपदा प्रभावित जोशीमठ पहुंचे केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ में बहुमंजिला भवन निर्माण की अनुमति कैसे मिली,इसकी जांच की जाएगी। 20 साल पहले से धंसने की चर्चा हो रही थी,इसके बावजूद कई मंजिला भवन बनाए गए। महाराज ने कहा कि प्रभावित परिवारों की छति का आंकलन करने के बाद सरकार की और से पूरी मदद दी जाएगी
नृसिंह मंदिर में सभी कार्यक्रमों पर लगी रोक
भू-धंसाव से प्रभावित नृसिंह मंदिर परिसर में श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। यहां बिना अनुमति के यज्ञ,अनुष्ठान और अन्य धार्मिक गतिविधियां नहीं की जाएंगी। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बीते दिनों संत समाज ,बुद्धिजीवियों व अन्य लोगों ने मंदिरी परिसर में धार्मिक अनुष्ठान किए। कई मौकों पर विवाद की स्थिति भी पैदा हुई। साथ ही सोशल मीडिया व अन्य मीडिया पर नृसिंह मंदिर परिसर को लाइव किया गया।जिस पर समिति से जुड़े लोगों के साथ ही अन्य कई ने भी आपत्ति जताई है। इसलिए अब लिखित अनुमति पर ही कार्यक्रम हो सकेंगे।
प्रभावितों की सहमति से ही बनेगा नया जोशीमठ: सीमए धामी
भू-धंसाव के संकट से घिरे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों की रायशुुुमारी से ही नया जोशीमठ बनेगा। प्रदेश सरकार एक मॉडल हिट टाउन बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के डीएम हिमांशु खुराना को निर्देश दिया है कि वे नए जोशीमठ ,वन टाइम सेटलमेंट या किसी अन्य विकल्प के संबंध में प्रभावित परिवारों के सुझाव लेकर रिपोर्ट जल्द शासन को भेंजे।