Homeदेशनागालैंड चुनाव में 6% से ज्यादा वोट आए तो JDU बन जाएगी...

नागालैंड चुनाव में 6% से ज्यादा वोट आए तो JDU बन जाएगी राष्ट्रीय पार्टी

Published on

- Advertisement -
  • बीरेंद्र कुमार झा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिश में हैं।ललन सिंह की कोशिश है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए देश में घूमे तबतक जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी हो।इस बात को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार कवायद कर रहे हैं। उनकी यह कवायद नागालैंड चुनाव के बाद संभव हो सकती है ।

नागालैंड में 6% वोट लाना होगा

दरअसल, नागालैंड में 27फरवरी को विधानसभा का चुनाव होने वाला है। जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए वोट परसेंटेज के मुताबिक नागालैंड में 6% वोट लाना होगा या फिर 3 विधानसभा सीट जीतनी होगी। पिछली बार जदयू को नागालैंड में 5.6% वोट आया था।

जे डी यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागालैंड में कर रहे हैं कैम्प

इस चुनाव में यदि जेडीयू 6% से ज्यादा वोट लेकर आता है तो पूरी संभावना है कि चुनाव आयोग इसे राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दे। ललन सिंह को पूरी उम्मीद है कि वे जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के अपने इस मुहिम में कामयाब हो जायेंगे।यही कारण है की वे इसे लेकर लगातार नागालैंड में कैंप कर रहे हैं। नागालैंड में विधान सभा के कुल 60 सीटों के लिए में 27 फरवरी को मतदान होना है। है।

जेडीयू नागालैंड में पार्टी को मजबूत करने में जुटी है

ललन सिंह के इस मुहिम को और मजबूत करने के लिए बिहार के तेजतर्रार मंत्री संजय झा, अफाक आलम, राज्यसभा एमपी अनिल हेगड़े के साथ नागालैंड में कैंप कर रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी आफाक आलम के मुताबिक जदयू इस बार नागालैंड में बेहतर रिजल्ट करेगी।उन्होंने बताया कि पिछली बार जदयू ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें एक सीट पर जीत हासिल हुई थी और एक सीट मामूली वोट से हारे थे। लेकिन इस बार पिछले चुनाव से सबक लेकर ज्यादा सीटों पर जीतने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जेडीयू यह भी कोशिश कर रही है कि यह किसी समान विचारधारा वाले दल के साथ उनका गठबंधन कर ले।

नागालैंड में तीन मुख्य मुद्दे उठा रहे हैं

एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम नागालैंड में तीन मुख्य मुद्दे उठा रहे हैं। बीजेपी ने पिछली बार सरकार बनाई थी, लेकिन नागालैंड के कुछ वर्गों में अशांति को दूर करने में विफल रही। वह क्षेत्र में शांति स्थापित करने में विफल रही है।इसके अलावा, बीजेपी पिछले कुछ सालों से पूर्वोत्तर में अन्य दलों को तोड़ रही है और यह एक ऐसा मुद्दा होगा जिसे हम बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए कार्यों को इंगित करने के अलावा उठा रहे हैं।

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए प्रमुख शर्तें

– कोई पार्टी कम से कम 3 विभिन्न राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 2 फीसदी सीटें जीते।

– कोई पार्टी 4 लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा या विधान सभा चुनाव में चार राज्यों में 6 फीसदी वोट प्राप्त करे।

– कोई पार्टी चार या चार से अधिक राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता रखती हो।

राष्ट्रीय पार्टी बनने के फायदे क्या-क्या हैं ?

– राष्ट्रीय पार्टी को खास चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाता है। राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव चिह्न को पूरे देश में किसी अन्य पार्टी के द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता।

– मान्यता प्राप्त `राज्य और राष्ट्रीय’ दलों को नामांकन दाखिल करने के लिए केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता जरूरत होती है।

– मान्यता प्राप्त `राज्य ‘और` राष्ट्रीय’ दलों को चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची के दो सेट फ्री में दिए जाते हैं। साथ ही इन पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आम चुनावों के दौरान मतदाता सूची की एक प्रति मुफ्त मिलती है।

– राष्ट्रीय पार्टियों को अपनी पार्टी कार्यालय स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से भूमि या भवन प्राप्त होते हैं।

– राज्य और राष्ट्रीय दल चुनाव प्रचार के दौरान 40 स्टार प्रचारक तक रख सकते हैं जबकि अन्य पार्टियां 20 स्टार प्रचारक ही रख सकती हैं।

-यह भी कि स्टार प्रचारकों का यात्रा खर्च उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के हिसाब में नहीं जोड़ा जाता।

– चुनाव से पहले राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर टीवी व रेडियो प्रसारण करने की अनुमति मिलती है, जिससे कि वे अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।
बीरेंद्र कुमार झा

Latest articles

तनोट माता के सामने फेल हो गए थे पाकिस्तान के 3000 बम, चमत्कार को देख पाकिस्तानी ब्रिगेडियर भी हुआ था नतमस्तक

न्यूज डेस्क राजस्थान के जैसलमेर के तनोट माता मंदिर एक जाग्रित शक्तिपीठ है। माता तनोट...

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...

More like this

तनोट माता के सामने फेल हो गए थे पाकिस्तान के 3000 बम, चमत्कार को देख पाकिस्तानी ब्रिगेडियर भी हुआ था नतमस्तक

न्यूज डेस्क राजस्थान के जैसलमेर के तनोट माता मंदिर एक जाग्रित शक्तिपीठ है। माता तनोट...

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...