एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।इस समय एक बार फिर से वे अपनी बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस और राज्य सभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राज्यसभा के उपसभपति हरिवंश नारायण सिंह पर नाराज हुई दिख रही हैं।
जया बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।दरअसल राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सदन में जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा था। जया बच्चन को उपसभापति हरिवंश का इस प्रकार संबोधन करना पसंद नहीं आया।फिर एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर जमकर भड़ास निकला।
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने उनसे कहा, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन जी, प्लीज।इसके बाद एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने उन्हें जवाब दिया कि सर, सिर्फ जया ही बोलते तो काफी होता। इसपर हरिवंश ने कहा कि यहां पूरा नाम लिखा था तो मैंने इसे रिपीट किया। इसपर जया बच्चन ने उनसे कहा कि यह कोई नया तरीका है कि महिलाएं अपनी पति के नाम से ही जानी जाए।जया बच्चन ने आगे कहा कि क्या उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है?उनकी अपनी कोई उपलब्धि ही नहीं है,जो यह नया दौर शुरू हुआ है? मैं बस…।
इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा कि महिलाओं का अपना अस्तित्व होता है। एक यूजर ने लिखा, मैम ने बहुत सही प्वाइंट बताया है।
बात जया बच्चन के फिल्मों की की जाय तो पिछली बार जया बच्चन, करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी।फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो चुका है। जया बच्चन के अलावा इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था। यह मूवी पिछले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।