मंगलवार को जारी हुई विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 की ताजा संस्करण में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का अग्रणी पुरुष क्रिकेटर (Leading Men’s Cricketer in the World) नामित किया गया है। बुमराह 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने 200 विकेट 20 से कम की औसत से लिए। बुमराह के साथ ही स्मृति मंधाना को अग्रणी महिला क्रिकेटर (Leading Women’s Cricketer in the World) के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शानदार गेंदबाजी की और 13.06 की औसत से 32 विकेट लेकर लगभग अकेले दम पर भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की. 2024 में उन्होंने कुल 21 मैचों में 86 विकेट 13 की औसत से लिए. इसके अलावा, उन्होंने जून में कैरेबियाई द्वीपों में आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस शानदार साल के बाद पीठ की चोट के चलते वह चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा नहीं बन पाए।मार्च 2023 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी और तब से उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।आईपीएल 2025 के ज़रिए उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।
वहीं भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी इतिहास रचते हुए दुनिया की अग्रणी महिला क्रिकेटर (Leading Women’s Cricketer in the World) का खिताब हासिल किया है।2024 में मंधाना ने सभी फॉर्मेट में कुल 1659 रन बनाए, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने चार एकदिवसीय शतक जड़े और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में 149 रन की टेस्ट पारी खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक भी पूरा किया।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को दुनिया का अग्रणी टी20 खिलाड़ी (Leading T20 Player in the World) नामित किया गया। 2024 में पूरन ने 21 मैचों में 25.77 की औसत और 142.33 के स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए। वे आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैचों में 368 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।इसके अलावा विजडन ने पांच क्रिकेटरों को साल 2024 का बेस्ट क्रिकेटर चुना है।इसमें गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं।
विजडन फाइव में शामिल होना क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से एक माना जाता है। इस क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर की शुरुआत 1889 में हुई थी और 1891 से इसे पाँच खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया गया। तब से हर साल पाँच खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया जाता रहा है, केवल युद्ध और कुछ अन्य असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर। इस पुरस्कार के लिए केवल इंग्लैंड की गर्मियों में दिए गए प्रदर्शन को ही ध्यान में रखा जाता है और कोई भी खिलाड़ी इसे दोबारा नहीं जीत सकता।