न्यूज डेस्क
जम्मू -कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ के प्राचीन नवग्रह मंदिर का दौरा किया। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया । मुफ्ती दो दिवसीय पूंछ जिले के दौरे पर हैं। मंदिर में अपने दौरे के दौरान उन्होंने मंदिर के हर हिस्से को देखा और वहां यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं। महबूबा मुफ़्ती ने जिस नवग्रह मंदिर का दौरा किया, इसका निर्माण पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने करवाया था। मंदिर के अन्दर यशपाल शर्मा की प्रतिमा भी लगाई गई है।
J&K | PDP chief Mehbooba Mufti visited Navagraha temple in the Pooch district and offered prayers (15/03) pic.twitter.com/tEV2TAELjQ
— ANI (@ANI) March 16, 2023
भाजपा ने बताया राजनीतिक हथकंडा
महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक को भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक हथकंडा करार देते हुए नौटंकी बताया है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि मैं भी अभी मंदिर से आया हूं, लेकिन खबर उनके (महबूबा मुफ्ती) के बारे में है, क्योंकि वह कुछ अलग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है, जब चुनाव आ रहे हैं तो वे इस प्रकार के “नाटक और नौटंकी” करना शुरू कर देते हैं। कविंदर गुप्ता ने कहा कि अगर वे वास्तव में पूरे दिल से ऐसा कर रही हैं, तो अच्छा है। भगवान उन्हें देश और जम्मू-कश्मीर के लिए काम करने की सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, वे पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेंगे।
मुस्लिम धर्मगुरु ने भी किया महबूबा का विरोध
वहीं महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक का विरोध मुस्लिम धर्मगुरु भी कर रहे हैं। देवबंद के मौलाना असद कासमी ने कहा कि महबूबा ने जो किया वह सही नहीं है। वह इस्लाम के खिलाफ है।