अखिलेश अखिल
जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव आज भारी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है। 24 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के इस चुनाव में करीब साढ़े 23 लाख मतदाता मतदान कर सकते हैं। इस चुनाव में पांच लाख से ज्यादा युवा मतदाता भी हिस्सा ले रहे हैं जबकि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या करीब एक लाख 24 हजार है।
लेकिन बड़ी बात तो यह है कि 24 सीटों के मतदान के लिए 219 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस पहले चरण में महज नौ यानी चार फीसदी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। 219 उम्मीदवारों में से करीब आधे यानी 110 करोड़पति हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति तीन करोड़ रुपये है।
अगर पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार के आंकड़े देखें तो सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अमीर उम्मीदवारों को टिकट दिया है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख दलों में पीडीपी के 21 उम्मीदवारों में से 18 (86%) करोड़पति हैं। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस से 18 उम्मीदवारों में से 16 (89%), भाजपा से 16 उम्मीदवारों में से 11 (69%), कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से आठ (89%) और आप के सात उम्मीदवारों में से एक (14%) प्रत्याशी करोड़पति है।
तीन सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची देखें तो इसमें पहला नाम अब्दुल गफ्फार सोफी का है। अनंतनाग जिले की अनंतनाग पश्चिम सीट से पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सोफी ने अपनी संपत्ति 66 करोड़ रुपये बताई है। दूसरे स्थान पर भी पीडीपी के इम्तियाज अहमद शान हैं। रामबन जिले की बनिहाल सीट से चुनाव लड़ रहे शान की संपत्ति 34 करोड़ की है। वहीं तीसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के रफी अहमद मीर हैं। अनंतनाग जिले की पहलगाम सीट से उम्मीदवार मीर की दौलत 32 करोड़ की है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो पांच में दो-दो सीटों पर भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली थी। जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा था। वहीं, वोट शेयर के लिहाज से सबसे ज्यादा 24.36 फीसदी वोट भाजपा को मिले थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 22.3 तो कांग्रेस 19.38 फीसदी लोगों ने वोट दिया था। राज्य की चौथी सबसे बड़ी पार्टी पीडीपी को 8.48 फीसदी वोट मिले थे।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती यह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन उनकी बेटी इल्तिजा बिजबिहाड़ा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं एक और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला दो सीटों- गांदरबल और बडगाम से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद अपना दल बना चुके हैं। जबकि भाजपा पहली बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।
यह भी बता दें कि पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 219 उम्मीदवारों में से 36 (16%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 25 (11%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
पहले चरण में देशभर से 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं। पहले चरण के चुनाव में इस समुदाय से छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।