विकास कुमार
शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम में स्पीकर और बीजेपी पर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा शिंदे गुट की शिवसेना के पक्ष में फैसला सुनाने पर सवाल ख़ड़ा किया। ठाकरे ने कहा कि वे जनता की अदालत में आए हैं क्योंकि देश में मतदाता ही सरकार बनाती है। .ठाकरे ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। क्योंकि उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं है। ठाकरे ने कहा कि अगर वे इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री रहते,लेकिन ये उद्धव की लड़ाई नहीं है बल्कि लोकतंत्र की लड़ाई है।
वहीं उद्धव ठाकरे ने राहुल नार्वेकर पर भी खुलकर हमला बोला,ठाकरे ने कहा कि नार्वेकर जनता के सामने पूछें कि असली शिवसेना किसकी है। फिर देखो जनता क्या करती है। सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा सुनाता है लेकिन देता कौन है जल्लाद,राहुल नार्वेकर ने उसी जल्लाद का काम किया।
शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई में फिलहाल एकनाथ शिंदे गुट बाजी मारता नजर आ रहा है,लेकिन ये महाराष्ट्र की जनता ही तय करेगी कि असली शिवसेना किसकी है।