Homeदेशजामिया हिंसा :दिल्ली HC ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटा, आरोप...

जामिया हिंसा :दिल्ली HC ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटा, आरोप किए तय

Published on

न्यूज़ डेस्क
जामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम, सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तन्हा और आठ अन्य को आरोप मुक्त करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप तय किए।

आपको बता दें, हाई कोर्ट ने आईपीसी 143, 147, 149, 186, 353, 427 के तहत आरोप तय किया। बता दें, 11 में से दिल्ली हाई कोर्ट ने दो लोगो को आरोपमुक्त करने के फैसले को बरकरार रखा है। जस्टिस स्वर्ण कांता ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण सभा का अधिकार उचित प्रतिबंधों के अधीन है और हिंसा या ‘हिंसक भाषण’ के कार्य सुरक्षित नहीं हैं। कोर्ट ने कुछ आरोपियों का जिक्र करते हुए कहा “प्रथम दृष्टया, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, प्रतिवादी भीड़ की पहली पंक्ति में थे। वे दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और बेरिकेड्स को हिंसक रूप से धकेल रहे थे।”

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने 23 मार्च को याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें, दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस और नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी थी। पिछली सुनवाई के दौरान, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए, जबकि विभिन्न अधिवक्ताओं ने इमाम, तन्हा, जरगर, अबुजर, उमैर अहमद, मोहम्मद शोएब, महमूद अनवर, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद बिलाल नदीम, शाहजर रजा खान और चंदा यादव का प्रतिनिधित्व किया।

निचली अदालत ने 4 फरवरी को सभी 11 अभियुक्तों को आरोप मुक्त कर दिया था, लेकिन मोहम्मद इलियास के खिलाफ गैरकानूनी असेंबली और दंगा करने के आरोप तय किए गए। 23 मार्च को न्यायमूर्ति शर्मा की पीठ के समक्ष, जैन ने तर्क दिया था कि ट्रायल कोर्ट (साकेत कोर्ट) ने जांच एजेंसी के खिलाफ अपमानजनक और गंभीर पूर्वाग्रह पूर्ण टिप्पणियां की और अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया और कहा कि इसे रिकॉर्ड से हटा देना चाहिए।

कोर्ट ने कहा था कि पुलिस वास्तविक अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब रही, और इन 11 आरोपियों को बलि का बकरा बनाया। बेंच ने कहा था, निचली अदालत के न्यायाधीश ने कहा है कि आप अदालत में साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं ला पाए कि ये व्यक्ति उस भीड़ का हिस्सा थे जिसने अपराध किया था। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब इतने लोग थे तो आपने कुछ को ही क्यों उठाया? प्रतिवादी अनवर, रजा खान, कासिम और उमैर अहमद की ओर से पेश अधिवक्ता एम.आर. शमशाद ने कहा कि अभियुक्त केवल तमाशबीन थे और निचली अदालत ने उन्हें आरोपमुक्त करने का सही आदेश पारित किया था।

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...