बीरेंद्र कुमार झा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में एक साल नई 5G लैब का उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां का बखान तो किया ही साथ उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी ने तंज करते हुए कहा हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था। शायद नहीं पीढ़ी को नहीं पता होगा, हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ। लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है।मुझे विश्वास है कि 6 जी मामले में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।
आने वाला समय क्रूशियल
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है। खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है।हमारे युवा टेक रिवोल्यूशन का नेतृत्व कर रही है।
रोल आउट से रीच आउट स्टेज तक का सफर
पीएम मोदी ने कहा की पिछले वर्ष यहां हम यहां 5 जी के रोल आउट के लिए इकट्ठा हुए थे। पूरी दुनिया भारत को हसरत भरी नजरों से देख रही थी। हमने दुनिया का सबसे तेज 5G रोल आउट किया और हर भारतीय तक 5G पहुंचने का काम शुरू किया है। हम रोल आउट स्टेज से रीच आउट स्टेज तक पहुंचे।
सरकार ही कर जाती थी हैंग
वर्ष 14 से पहले सरकार भी हैंग कर जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पिछले यूपीए सरकार पर निशाना साधा ।उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में काफी कुछ बदला है। 10 – 12 साल पहले मोबाइल फोन बार-बार हैंग कर जाती थी।चाहे आप कितना भी बटन दबा लें या स्वीप कर लें ,वह हैंग ही रहती थी।ऐसी ही स्थिति उस समय की सरकार की भी थी। अर्थव्यवस्था की बात करें या किसी दूसरे क्षेत्र की हमेशा हैंग ही रहती थी। हालत इतनी खराब हो गए थे कि चार्ज करने में कोई फायदा नहीं होता था। 2014 के बाद लोगों ने फोन ही बदल दिया ।
दुनिया कर रही अब मेड इन इंडिया फोन का इस्तेमाल
उन्होंने कहा की दुनिया मेड इन इंडिया फोन का इस्तेमाल कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में आए उन बदलाव पर यह बात कही, जिन्होंने भारत को आयातक से निर्यातक बना दिया। उन्होंने कहा कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह एक बड़े बदलाव के शुरुआत है।