Homeदेश2024 को लेकर क्या वाकई में बीजेपी सहम गई है ?

2024 को लेकर क्या वाकई में बीजेपी सहम गई है ?

Published on

अखिलेश अखिल
विपक्ष की घेराबंदी चाहे कमजोर हो लेकिन कांग्रेस की घेराबंदी से बीजेपी असहज तो हो ही गई है। बीजेपी के नेता अब ज्यादा बयान नहीं देते और न ही कांग्रेस पर हमलावर ही है। बीजेपी के सबसे चर्चित और बदनाम हो चुके प्रवक्ता पात्रा पर भी लगाम लगा दी गई है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक चुनावी जीत को बात तो करते हैं लेकिन हमलावर नही है। कह सकते है कि बीजेपी को लगने लगा है कि उत्थान के बाद अवसान भी होता है। कोई राज न स्थाई होता है और न कोई नीति जनता हमेशा स्वीकार करती है । बीजेपी को सत्य का बोध होने लगा है।

हालाकि विपक्ष से लेकर अकेली कांग्रेस भी अभी कोई ऐसा कमाल नही किया है जिससे बीजेपी को डर लग गया हो। लेकिन बीजेपी इस बात को समझ गई है कि झूठी राजनीति और जनता को मुद्दो से अलग कर ज्यादा दिनों तक राज नही किया जा सकता। दक्षिण भारत को छोड़ भी दीजिए तो उत्तर और मध्य भारत को को स्थिति है वहा इस बार बीजेपी को भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से हिमाचल और दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की भारी हार हुई है उससे साफ हो गया है कि पीएम मोदी का इकबाल भी अब पहले जैसा नही रहा।

धर्म की राजनीति धूमिल होती दिख रही है और बेकार ,गरीबी से लेकर हिंसा को कहानी जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस आगे बढ़ रही है उसमे बीजेपी का कथित विकास एक्सपोज हो गया है। जनता को कल तक राष्ट्र के नाम पर मोदी के पक्ष में खड़ी थी अब उसे यह सब बेकार की बाते लगने लगी है। लोग जान गए हैं कि देश को हमारी सेना सुरक्षित करती है लेकिन लाभ बीजेपी लेती है। इसमें भी जब चीन देश के भीतर आ धमका है तब लोगों का भ्रम और भी टूट गया है। कह सकते हैं कि आगामी चुनाव में बीजेपी के वोट बैंक में भर्ती कमी आ सकती है और ऐसा हुआ तो बीजेपी के कई नेताओं की समस्या जटिल हो जाएगी।

यही वजह है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 2019 जैसा प्रदर्शन करना असंभव होगा। आगामी आम चुनाव में पार्टी अपनी मौजूदा 50 सीटें हार सकती है। पहले ही भाजपा कई राज्यों में सत्ता गवां चुकी है। अब लोकसभा चुनाव में भी भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। ये भी असंभव नहीं है कि 2024 में बीजेपी सरकार ही न बना पाए। शशि थरूर शुक्रवार को केरल साहित्य महोत्सव में बोल रहे थे।

हो सकता है कि बीजेपी को थरूर को ये बात ठीक नही लगे और उसे विपक्ष का आलाप माने लेकिन सच ठीक इसके नजदीक ही है।
अगर बिहार ,यूपी ,महाराष्ट्र ,झारखंड और बंगाल में ही बीजेपी को विपक्ष घेर ले तो बीजेपी को हार हो जाएगी। बीजेपी को इसका भान भी है। बीजेपी यह भी जानती है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सीटें बढ़ेगी ।कांग्रेस इन राज्यों में दखल देगी जहां पिछले चुनाव में सफाया हो गई थी। अगर राजस्थान,मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कुछ बेहतर कर गई तो बीजेपी को साख बचाने में भी कठिनाई होगी।और बीजेपी को हालत एक क्षेत्रीय पार्टी वाली हो सकती है जिसकी जमीन गुजरात तक सीमित हो जायेगी।

यही वजह है कि तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया था। हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था। पश्चिम बंगाल में भी पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में बीजेपी के लिए पिछले चुनाव के जैसा प्रदर्शन करना असंभव है। लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत भी हासिल नहीं कर पाएगी।

2019 में चुनाव से तुरंत पहले पुलवामा और बालाकोट हमलों ने बीजेपी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब ऐसा कुछ नहीं हो सकता है। भाजपा को 50 सीटों का नुकसान होगा, जिसका फायदा विपक्षी दलों को मिलेगा। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 543 में से 303 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालाकि बीजेपी के पास मुद्दो की कोई कमी नहीं है। संभव है कि अयोध्या का मंदिर जब अगले साल तैयार होगा तब उसकी मार्केटिंग ऐसी होगी जो भारत के मिजाज को जो बदल दे। 2025 में संघ की स्थापना के सौ बरस होने वाले हैं। ऐसे में संघ और राम मंदिर का खेल बीजेपी को बाजी पलट सकता है। और ऐसा नही हुआ तो फिर भले ही संसद त्रिशंकु हो जाए बीजेपी की राजनीति कुंद हो जाएगी।

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...