Homeदेशक्या मुंबई के धारावी प्रोजेक्ट में लूट का खेल चल रहा है...

क्या मुंबई के धारावी प्रोजेक्ट में लूट का खेल चल रहा है ?

Published on

न्यूज़ डेस्क 
मुंबई के धारावी पुनर्वास योजना को लेकर उद्धव शिवसेना ने शिंदे सरकर पर बड़ा आरोप लगाया है। उद्धव शिवसेना के नेता संजय राउत ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि शिंदे सरकार धारावी प्रोजेक्ट में लूट का खेल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जेल में बंद गुंडों को अपना प्रवक्ता बनाकर “हम पर आरोप लगवा रही है”।

संजय राउत ने कहा, “भाजपा के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे जेल में बंद गुंडों को अपना प्रवक्ता बनाकर हम पर आरोप लगवा रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता समझदार है, उन्हें पता है कि क्या चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट में शिवसेना का कोई विरोध नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र और मुंबई की लूट न हो। हम चाहते हैं कि धारावी के सभी जाति और धर्म के लोगों को वहां घर बनाकर दिया जाए। इस प्रोजेक्ट में धारावी के लोगों का पुनर्वास उसी जगह पर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि धारावी में 18 विभिन्न जाति-धर्म के लोग हैं। धारावी में कई व्यवसाय हैं, जैसे गारमेंट्स, चर्मकार समाज, कुंभकार और अन्य कई व्यवसाय। वहां लगभग 500 एकड़ जमीन है। इसके बदले संबंधित बिल्डर को बड़े पैमाने पर एफएसआई या फ्लोर स्पेस इंडेक्स मिलता है, यह पूरा प्रोजेक्ट बिल्डर के लिए फायदेमंद है।

शिवसेना नेता ने कहा कि धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट और पुनर्वास के नाम पर संबंधित बिल्डरों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुंबई के 20 प्रमुख भूखंड दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट एक लूटमार योजना है। धारावी के लोगों को पहले घर दो, उसके बाद बात करो।

प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “वह (शिंदे) अदाणी को मुंबई बेचना चाहते हैं। लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे। किसी प्यारे उद्योगपति के गले में हम मुंबई-महाराष्ट्र को नहीं डालने देंगे, चाहे उनके पीछे कितनी भी बड़ी शक्ति क्यों न हो।”

सीएम शिंदे और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकसद मराठी माणूस की ताकत को कमजोर करना है। यदि वे लोग मराठी-मराठी करते हुए महाराष्ट्र के दुश्मनों से हाथ मिलाएंगे तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...